राजद की सरकार बनी, तो हर वादा होगा पूरा
पूर्व विधायक ने की समीक्षा बैठक
-12-प्रतिनिधि भरगामा प्रखंड के सुकेला पेट्रोल पंप परिसर में रविवार को राजद के पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक में श्री यादव ने कहा कि यदि बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो जनता को हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. उन्होंने कहा कि राजद सरकार बनने पर महिलाओं के लिए माई-बहन मान योजना के तहत प्रत्येक महिला को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. जबकि वृद्धजन, दिव्यांगजनों व विधवा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह किया जायेगा. श्री यादव ने बैठक के दौरान तेजस्वी यादव की ऐतिहासिक योजनाओं पर आधारित कैलेंडर भी कार्यकर्ताओं के बीच वितरित किया व जनता से जुड़ने के लिए पदयात्रा व जनसंवाद अभियान चलाने की बात कही. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, प्रो सुरेश प्रसाद यादव, रूद्रानंद यादव, सिपिन कुमार, वीरेंद्र यादव, सुनील कुमार मेहता, विजय कुमार मंडल, शालिग्राम मंडल, मनीष कुमार, रामपुकार यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है