अररिया. पूर्णिया रेंज के नवनियुक्त आइजी राकेश राठी ने अररिया पहुंचकर कृषि बाजार समिति स्थित पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया. साथ ही एसपी अमित रंजन सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इसके बाद आइजी राकेश राठी मुरबल्ला स्थित नवनिर्मित पुलिस लाइन की जानकारी ली. इसके बाद पूर्णिया लौट गये. इधर एसपी अमित रंजन ने कहा कि आइजी ने क्राइम से जुड़े कांडों की समीक्षा की है.
मछली कारोबारी से एक लाख 55 हजार की लूट
प्रतिनिधि, फारबिसगंज
फारबिसगंज- बथनाहा कोठीहाट बड़ी नहर मार्ग पर एमपीएस के समीप गुरुवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने मछली कारोबारी से एक लाख 55 हजार रुपये लूट लिये. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मछली कारोबारी 36 वर्षीय विनोद बहरदार व 28 वर्षीय बबलू बहरदार दोनों पिता शिवनारायण बहरदार मीरगंज सहनी टोला वार्ड संख्या 23 निवासी फारबिसगंज से मछली बिक्री कर बाइक से घर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में मिथिला पब्लिक स्कूल के पीछे नहर वाले सड़क पर लाल रंग के बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मछली कारोबारी से एक लाख 55 हजार रुपये लूट लिये. और अपराधी पुनः वापस फारबिसगंज की ओर भाग गये. पीड़ित मछली कारोबारी ने अपने साथ लूट की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है