अवैध मिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त

ट्रैक्टर मालिक पर होगी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:42 PM

32- प्रतिनिधि, जोगबनी सोमवार को भूतत्व विभाग के दारोगा अरमान अली ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बालू मिश्रित मिट्टी लदी एक ट्रेक्टर को पकड कर जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में दारोगा ने बताया कि सूचना मिली थी कि जोगबनी के दक्षिण माहेश्वरी में परमान नदी के किनारे से अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना पर जांच के दौरान दक्षिण माहेश्वरी रेलवे गुमटी के आसपास मिट्टी धुलाई कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया. इस दौरान चालक व खलासी भागने में सफल रहें. ट्रैक्टर पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि खनन अवैध तरीके से कर मिट्टी की धुलाई की जा रही थी. इससे राजस्व वसूली लगभग एक लाख की जा सकती है. वहीं उन्होंने ट्रैक्टर के मालिक पर कार्रवाई करने की बात कही. ———— पांच किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार जोगबनी. कुशमाहा एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर हटेवा के समीप नेपाल की ओर से आ रहे दो गांजा तस्कर को पांच किलो गांजा के साथ सोमवार को गिरफ्तार किया. पकड़ाये आरोपित की पहचान सुरेंद्र कुमार व विनोद कुमार वार्ड संख्या 03 पोखरिया निवासी के रूप में हुई है. दोनों आरोपित के विरुद्ध जोगबनी थाना में कांड संख्या 233 /24 दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों आरोपी नेपाल की ओर से मादक पदार्थ की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. इस दौरान कुशमाहा एसएसबी के जवानों ने हटेवा के पास कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपित का धर दबोचा. वही पकड़े गये आरोपित की जब जांच की गयी तो उसके पास रहे बंडल से गांजा बरामद हुआ. ————— सामंजस्य स्थापित कर डालें अपनी निविदा संवेदकों की बैठक में लिए कई निर्णय 33- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में कार्य करने वाले संवेदकों की एक बैठक संवेदक सरफराज आलम उर्फ फूल बाबू की अध्यक्षता व पिंटू यादव के सफल संचालन में शहर के गेस्ट हाउस में की गयी. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. बताया जाता है कि बैठक में मौजूद संवेदकों ने नप के द्वारा 01 लाख 94 हजार 598 रुपये के योजना की निविदा निकाले जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुये कहा कि जब इस प्रकार के छोटा व कम राशि के योजना का जो निविदा निकाला जाता है, इसमें संवेदकों को अग्रधन राशि जमा करने में कठिनाइयां होती है खर्च अधिक होता है. जब विभाग बड़ा राशि के योजना का कार्य विभागीय कराया जाता है तो ऐसे छोटे राशि के योजना का कार्य भी विभागीय विभाग द्वारा कराया जा सकता है. यही नहीं बैठक में मौजूद संवेदकों ने कहा कि सभी संवेदकों को सामंजस्य स्थापित कर निविदा डालनी चाहिये, योजना की राशि को कम कर निविदा नहीं डालना चाहिये, इससे न केवल सभी संवेदकों को परेशानी व हानि होती है बल्कि कार्य के गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है. जिस पर मौजूद संवेदकों ने सहमति जतायी. बैठक में नगर पार्षद फिरोज आलम उर्फ सलमान, अमित सिंह, बेलाल अली, करण कुमार पप्पू, सरफराज आलम उर्फ फूल, पिंटू यादव, युवराज यादव, विशाल यादव, आकाश गौरव उर्फ डिक्कू सिंह, नसीम अकरम उर्फ डिटेन, सुमित कुमार, इकबाल अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version