15.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकासात्मक गतिविधियों का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की प्राथमिकता: डीएम

नेपाल के पूर्वोत्तर से जुड़ेगा अररिया, तो जिले का विकास होगा सुदृढ़

किशोर व युवाओं को मादक पदार्थों से बचने की अपील -14 a- प्रतिनिधि, अररिया जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति व इसका लाभ आम जिलावासियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही प्रशासनिक पहल से अवगत कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में मासिक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन शुक्रवार को किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी सहित विभिन्न विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे. प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि बीते 22 जनवरी को प्रगति यात्रा के क्रम में अररिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 304.65 करोड़ की लागत से विभिन्न विभागों के 404 योजनाओं का उद्घाटन व 45 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री द्वारा पर्यटन के दृष्टिकोण से जिले के प्रसिद्ध सुंदरनाथ धाम का विकास, फारबिसगंज शहर में रेलवे आरओबी का निर्माण, सैफगंज-सुकैला मोड़ का चौड़ीकरण, अररिया-कुर्साकांटा व कुआड़ी-सिकटी रोड़ का चौड़ीकरण सहित जिले में 620 की क्षमता वाले ऑडिटोरियम के निर्माण सहित अररिया प्रखंड अंतर्गत बेलवा में 100 बेड क्षमता वाले अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के निर्माण की घोषणा की गयी. इस पर युद्धस्तर पर कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में कुल 43 पुल-पुलिया का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अनुशंसा के साथ विभाग को उपलब्ध कराया गया है. जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में भव्या एप की मदद से सभी स्वास्थ्य इकाइयों में डिजीटाइज्ड माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है. बीते माह ऑनलाइन डॉक्टर कंस्लटेंसी मामले में जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है. जिले में 42 बेड क्षमता वाले पीकू वार्ड, 50 बेड क्षमता वाले फिल्ड अस्पताल सफलता पूर्वक संचालित है. जिले के 247 एपीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्रों को एचडब्ल्यूसी के रूप में उत्क्रमित किया गया है. इन केंद्रों पर रैपिड डायग्नोस्टिक कीट के माध्यम से पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. बीते वर्ष जिले में 65 हजार महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने में विभाग को सफलता मिली है. इसी तरह समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में 75 अतिरिक्त वर्ग कक्ष, 31 नया विद्यालय भवन का कार्य प्रगति पर है. 147 शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत 10867 छात्रों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, 9014 बेरोजगार युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता व 30423 छात्रों को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत जरूरी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है. नेपाल के पूर्वोत्तर से जुड़ेगा अररिया, तो जिले का विकास होगा सुदृढ़ डीएम अनिल कुमार के मासिक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान प्रभात खबर ने नेपाल के पूर्वोतर के पर्यटन क्षेत्रों से जुड़ने का सुझाव देते हुए कहा कि कुआड़ी सीमा के निकट एक स्थायी चौकी की व्यवस्था की जाये, जिसे सीमा पर एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे ना केवल अररिया जिले के पूर्वोतर प्रखंडों का विकास तेज होगा, बल्कि नेपाल को भी पर्यटन क्षेत्र में समुचित लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें