इमरान इलेवन को जेएमसीसी क्लब ने हराया
खेल से एकता को मिलता है बढ़ावा
-15-प्रतिनिधि, सिमराहा प्रखंड के रमई पंचायत स्थित पल्स टू रामानंदन उच्च विद्यालय रमई परिसर में स्व मुन्ना ठाकुर की स्मृति में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को फारबिसगंज के इमरान इलेवन व जेएमसीसी क्लब रमई बलुआ के बीच खेला गया. जिसमें बलुआ की टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल कर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शील्ड प्रदान किया. उप विजेता टीम को पैक्स अध्यक्ष तरूण कुमार झा व मुखिया नियामत अली ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया. मौके पर सांसद श्री सिंह कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेल से एकता व सद्भाव को बढ़ावा मिलता है. इससे पूर्व फाइनल मुकाबले में जेएमसीसी क्लब बलुआ ने टास जीत कर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इमरान इलेवन ने निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी जिसे जेएमसीसी क्लब ने 18 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया. मौके पर भाजपा नेता शंभु प्रसाद साह, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, सरपंच विवेकानंद मंडल, पूर्व पंचायत समिति गीता देवी, पुरसोतम सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है