बाइक की चोरी

शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप अवस्थित एक मॉल के सामने से अज्ञात चोरों के द्वारा एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:54 PM

फारबिसगंज. शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप अवस्थित एक मॉल के सामने से अज्ञात चोरों के द्वारा एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवक सुरज कुमार पिता शंकर मंडल भागकोहलिया वार्ड 01 फारबिसगंज निवासी ने स्थानीय थाना में आवेदन दे कर चोरी किये गये बाइक का बरामदगी कराने व अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की गुहार पुलिस प्रशासन से लगायी है. ———— शिक्षक के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो अभियुक्त गिरफ्तार फारबिसगंज. शहर से सटे प्रखंड के ढोलबज्ज़ा गांव के वार्ड 06 निवासी शिक्षक मो शहबाज आलम के बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कांड मामले का फारबिसगंज पुलिस ने उद्भेदन करते हुए मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक के बंद पड़े घर में घटित चोरी की घटना के बाद पीड़ित शिक्षक के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ कांड 31/25 दर्ज कराया गया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का नाम मो राजा पिता मो अलीम साकिन ढोलबज्जा वार्ड 11 व मो सद्दाम पिता मो मुस्तफा साकिन ढोलबज्जा वार्ड 06 थाना फारबिसगंज जिला अररिया निवासी बताया जाता है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावा पुअनि राजनंदनी सिन्हा, राजा बाबू पासवान, अमरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version