ससुराल वालों ने महिला के साथ की मारपीट

शादी के बाद से ही किया जाता है प्रताड़ित

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:19 PM

न्यायालय के आदेश पर महिला गयी थी ससुराल 34-प्रतिनिधि, अररिया रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के गिदवास बजार वार्ड संख्या 08 में ससुराल पक्ष के द्वारा एक महिला को घरेलू विवाद में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे परिजनों ने सोमवार की देर शाम 05 बजे सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल महिला गिदवास बजार वार्ड संख्या 08 निवासी मुकेश साह की पत्नी मुनचून देवी है. घायल महिला के पिता बसंत साह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2021 में रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के गिदवास बजार वार्ड संख्या 08 निवासी टीका साह के बेटे बसंत के साथ कराई थी. शादी के कुछ दिन के बाद से ही बेटी के ससुराल पक्ष के द्वारा मानसिक प्रताड़ना के साथ मारपीट की जाती है. जिसको लेकर कई बार पंचायती भी की गई थी. पंचायती से भी हल नहीं निकला तो कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया. इसके बाद उनकी पुत्री को कोर्ट से विदागरी दी गयी थी, इसके बाद उनकी पुत्री के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की. जिसके बाद बेटी के ससुराल पहुंच कर घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गयी. ———— बजरंग दल ने किया बांग्लादेशी सरकार का पुतला दहन 35- प्रतिनिधि, फारबिसगंज बांग्लादेश में आये दिन हिंदुओं के विरुद्ध आत्याचार व हिंदू मठ मंदिरों को क्षतिग्रस्त किये जाने को लेकर बजरंग दल ने आक्रोश प्रकट किया है. पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को फारबिसगंज पोस्ट ऑफिस चौक पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता किसी से छिपी हुई नहीं है, आये दिन जब सोशल मीडिया व समाचार पत्र के माध्यम से वहां के हिंदुओं पर हो रहें अत्याचार देखने व सुनने को मिलता है तो शरीर का खून उबलने लगता है. उन्होंने कहा आतंकवादी अफजल गुरु जैसे दरिंदे को फांसी होने पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के पेट में दर्द होने लगा था. आज जब बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ इतनी बड़ी नरसंहार हो रही है तो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार चुप्पी क्यों साथ रखी है. इस मौके पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, जानू मंडल, अंकित गुप्ता, राहुल राय, यशवंत शर्मा, राहुल सोनी, मोहन सोनी,अर्जुन राजभर, सोनू कुमार, आदित्य वर्धन, राजेश सोनी, गोलू शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version