भगैत महासम्मेलन का शुभारंभ

इस आयोजन में 501 महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:40 PM

-16- प्रतिनिधि, भरगामा जयनगर पंचायत के ब्रह्म स्थान में बुधवार को तीन दिवसीय भगैत महासम्मेलन का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ. श्रद्धा व आस्था से ओत-प्रोत इस आयोजन में 501 महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया. जिन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र लचहा नदी से जल भरकर कलश यात्रा निकाली. भगवा वस्त्र धारण किए युवाओं ने जय श्री राम के गगनभेदी जयघोष के साथ नगर भ्रमण करते हुए यात्रा को ब्रह्म स्थान तक पहुंचाया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य सेवक रामानंद यादव द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से हुआ. इस दौरान आयोजक मणिभूषण सिंह ने बताया कि महासम्मेलन 14 फरवरी तक चलेगा, जिसमें न सिर्फ स्थानीय बल्कि पड़ोसी जिलों की प्रसिद्ध भगैत मंडलियां भी शामिल हुए हैं. भगैत मंडलियों द्वारा दाता धर्मराज के जीवन व लोकगाथाओं की मनमोहक प्रस्तुति की जा रही है. साथ ही, हवन-आहुति के माध्यम से मानव कल्याण व समृद्धि की कामना की गयी. श्रद्धालुओं का मानना है कि दाता धर्मराज की कथा सुनने मात्र से व्यक्ति समस्त पापों से मुक्त हो जाता है. इस आयोजन को लेकर गांव व आसपास के क्षेत्र में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version