3-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के महथावा पैक्स परिसर में जन-औषधी केंद्र का उद्घाटन जेआर मो अमजद हयात बर्क, डीसीओ रामजी राय, बीडीओ शशिभूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्र, बीसीओ जयशंकर झा, सीसीबी डायरेक्टर पूर्णिया मिथिलेश कुमार भारती के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए जीआर ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने देश भर में 2000 प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने की अनुमति देने का निर्णय लिया. राष्ट्र के हर कोने तक पहुंचने के वादे को ध्यान में रखते हुए, पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) में जनऔषधि केंद्रों का शुभारंभ किया गया है. इसी परिप्रेक्ष्य में भरगामा प्रखंड के सिरसिया हनुमानगंज महथावा पैक्स में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया. पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जन-औषधि केंद्र के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिलने में मदद मिलेगी. यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया जन-औषधि केंद्र का लाइसेंस पूरे अररिया जिले में सबसे पहले सिरसिया हनुमानगंज स्थित महथावा पैक्स को मिला है. यह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक अहम पहल है. जन औषधि केंद्र के माध्यम से लोगों को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाइयां आसानी से उपलब्ध कराई जायेगी. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है