हिंगना हाट में महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ

यज्ञ देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 7:58 PM

10- प्रतिनिधि, सिमराहा सिमराहा थाना क्षेत्र के पश्चिमी औराही पंचायत स्थित हिंगना हाट में सोमवार से श्री-श्री 1008 महा विष्णु यज्ञ शुभारंभ हुआ. इस दौरान पंडित ब्रह्मदेव झा व पंडित श्यामानंद झा के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक विद्वानों का दल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री हरि विष्णु जी के विराट प्रतिमा सहित यज्ञ स्थल पर स्थापित सभी देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसके साथ यज्ञ स्थल पर स्थापित श्री हरि भगवान विष्णु जी के बने कुंज में अखंड हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ. जो 17 फरवरी तक चलेगा. यज्ञ स्थल पर भगवान विष्णु की भव्य व विराट प्रतिमा स्थापित की गई है. जो भव्य विशाल कुंज में स्थापित की गई है. जिसके चारों तरफ कई देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है. यज्ञ स्थल पर विशाल हवन कुंड बनाये गये हैं. जिसमें विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि प्रज्वलित कर हवन प्रारंभ किया गया है. विद्वानों ने बताया कि यज्ञ से मानव कल्याण होता है. यज्ञ में जहां अनवरत अखंड हरे राम हरे कृष्ण नाम जाप संकीर्तन होगा. वहीं पाठ, हवन, मंत्र जाप, पूजन आदि का आयोजन होगा. यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष रत्नेश कुमार सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि यज्ञ स्थल पर भंडारा, श्रद्धालुओं के लिए पेय जल, विश्राम आदि की व्यवस्था की गई है. यज्ञ स्थल पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की गई है. जगह जगह लाइट लगाई गई है. साउंड की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. कई तोरण द्वारा बनाये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीण युवाओं की टोली सहित पुलिस प्रशासन की टीम सक्रिय है. यज्ञ स्थल पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है. जिसमें झूला, मीना बाजार आदि मेले के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके साथ ही यज्ञ स्थल सहित गांव का वातावरण वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version