भाजपा नेता ने किया मांझी थान मंदिर का उद्घाटन

लोगों की आस्था का केंद्र है यह मंदिर

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:45 PM
an image

19-प्रतिनिधि, अररिया

फारबिसगंज विधानसभा अंतर्गत सैफगंज पंचायत के सिशोटोला में सोमवार को नव निर्मित मांझी थान मंदिर व काराम नृत्य मंडली का उद्घाटन समाजसेवी व भाजपा नेता किमी आनंद ने किया. इसे बेहद महत्वपूर्ण मौका बताते हुए भाजपा नेता किमी आनंद ने कहा कि मांझी थान मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था व विश्वास से जुड़ा है. इस महत्वपूर्ण क्षण में अपनी भागीदारी को उन्होंने अपना भाग्य बताया. उन्होंने कहा कि लोगों की आस्था व विश्वास उनमें नयी ऊर्जा का संचार करेगा. इससे लोगों के जीवन में खुशहाली व समृद्धि आयेगी. इस मौके पर मुख्य रूप से काराम गुरु बाबा परमेश्वर मूर्म के सहयोगी गुरुबाबा गंगाराम मूर्म जी, विनोद बेसरा जी, मनोज मरांडभ्, बनवासी कल्याण आश्रम के जनजाति सुरक्षा मंच के विकास कुमार सोरेन जी व अन्य दर्जनों सम्मानित अतिथि व स्थानीय लोग मौजूद थे.

———

संगठन पर्व कार्यशाला का आयोजन

20- प्रतिनिधि, अररियाभाजपा जिला कार्यालय में संगठन पर्व कार्यशाला का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश के मंत्री सह अररिया जिला के संगठन चुनाव प्रभारी सदस्य यादव जी व जिला के प्रभारी लखी महतो विशेष रूप से मौजूद रहे. बताया गया कि आगामी 03 दिसंबर से सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में विस्तार से चुनाव प्रभारी ने विभिन्न चरणों में समय सीमा के अंदर संगठन पर्व (चुनाव) करने के बारे में विस्तार से लोगों को प्रशिक्षित किया व कहा कि समय सीमा के अंदर संगठन पर्व को समाप्त करने का निर्देश प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री का है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, लोकसभा संयोजक समर सिंह, पूर्व विधायक देवयंती यादव, जिला उपाध्यक्ष नवीन यादव, जिला महामंत्री प्रताप नारायण मंडल, कृष्ण कुमार सेनानी, जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव, नगर अध्यक्ष संजय अकेला सहित जिले के सभी पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष मंडल के पदाधिकारी, मंडल चुनाव प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version