मातृत्व व नवजात शिशु सुरक्षा इकाई भवन का उद्घाटन

अब गंभीर रूप से बीमार बच्चों को नहीं ले जाना पड़ेगा बाहर

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 7:35 PM
an image

17- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल स्थित प्रसव कक्ष के बगल में ही बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बीएमएसआइसीएल के द्वारा लगभग 01 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से बने मातृत्व व नवजात शिशु सुरक्षा इकाई भवन का रविवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल अररिया से ही उद्घाटन कर दिये जाने के बाद अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार व पूर्व उपाधीक्षक डॉ रेशमा रजा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के बाद जानकारी देते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि अस्पताल परिसर में मातृत्व व नवजात शिशु सुरक्षा इकाई के बन जाने और इसके शुरू हो जाने के बाद अब अस्पताल के प्रसव कक्ष में जन्म लेने वाले सीरियस नवजात शिशु को इलाज के लिए बड़े शहरों में नहीं ले जाना पड़ेगा. क्योंकि अस्पताल परिसर में बने ये एमएनसीयू सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. इसमें माता के लिए 11 बेड व नवजात शिशु के लिए 12 बेड लगे हैं. जिसमें ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, रिडीएट वार्मर, फोटो थेरेपी सहित नवजात शिशु के बेहतर से बेहतर उपचार को लेकर कई अन्य उन्नत मशीन भी लगाया गया है. चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा इस मातृत्व व नवजात सुरक्षा इकाई अस्पताल में माता व नवजात शिशुओं का इलाज किया जायेगा. इस इकाई के शुरू हो जाने से लोगो को काफी राहत मिलेगा. मौके पर डॉ केएन सिंह,डॉ अली अकबर अंसारी, डॉ अर्चना प्रसाद, डॉ मनोज कुमार, डॉ नवल किशोर, जयप्रकाश मंडल आदिल ईमाम, विजय कुमार जायसवाल,रतन शंकर,राजीव कुमार,नितेश कुमार,रंजन कुमार,अशोक कुमार सिंह,परमेश कुमार,संजीव कुमार,मंटू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

——

पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण

16- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

डीपीआरओ मनीष कुमार ने अन्य पदाधिकारियों के साथ रविवार को प्रखंड के किरकिचिया पंचायत में स्थित पंचायत सरकार भवन पहुंच कर पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कटहारा व इसी परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भी पहुंचे. लेकिन रविवार को अवकाश होने के कारण उक्त विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के बंद होने के कारण उन्होंने उक्त विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का बाहर से ही निरीक्षण कर लौट गये. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मौजूद बीडीओ व बीपीआरओ को कई आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया नितेश पाठक, बीडीओ संजय कुमार, बीपीआरओ शशि रंजन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी,पंसस प्रतिनिधि कार्तिक चौहान,मटरू मंडल,नगर पार्षद ईरशाद सिद्दीकी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version