अररिया कॉलेज में प्राक-परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

जीवन में सफलता चाहते हैं तो रहें अनुशासित

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 9:02 PM

फोटो-19-उदघाटन के मौके पर प्राचार्य व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया बिहार सरकार द्वारा संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र (पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग) के अररिया महाविद्यालय अररिया प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए उद्घाटन सह प्रेरणा सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) अशोक पाठक, जिला कल्याण पदाधिकारी अररिया के राम शंकर कुमार ,प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ बृज किशोर राम ने किया. जिला कल्याण पदाधिकारी राम शंकर कुमार ने अपने अभिभाषण में केंद्र पर अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नियमित रूप से योजनाबद्ध ढंग से कठिन परिश्रम करके कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो अनुशासन वर निरंतरता को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें. वहीं प्राचार्य डॉ अशोक पाठक ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि आपको अपनी क्षमताओं का ईमानदार आंकलन करना चाहिए. एक बार लक्ष्य का निर्धारण कर लेने के पश्चात उसकी प्राप्ति तक कठिन परिश्रम करना चाहिए. इस मौके पर कार्यालय कर्मचारी कन्हैया मिश्रा, मखमूर आलम, शिक्षक डॉ अब्दुस सलाम, डॉ अमरेश श्रीवास्तव, डॉ तंजील अतहर, डॉ मोईदुर रहमान, मनीष कुमार सिंह सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version