दो दिवसीय श्रीराणी सती भादो महोत्सव का शुभारंभ

चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 6:54 PM

फोटो:-2- शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु. प्रतिनिधि, फारबिसगंज श्री दादी जी महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री राणी सती भादो महोत्सव का शुभारंभ के पहले दिन सोमवार निशान शोभायात्रा निकाली गयी, जबकि दूसरे दिन मंगलवार को दादी मंगल पाठ का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी. स्थानीय श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित दादी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शहर में भव्य निशान यात्रा में शामिल महिलाओं ने अपने-अपने हाथों में दादी जी निशान लेकर भक्ति संगीत में जमकर नृत्य करते हुए आगे-आगे बढ़ रही थी. इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध किये गये थे. निशान शोभायात्रा स्थानीय मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित दादी मंदिर से निकलकर सदर रोड़, पोस्ट ऑफिस चौक, गोढ़ियारी रोड, एसके रोड़, छुआपट्टी, धर्मशाला चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर समाप्त हो गयी. शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए जगह-जगह विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा पेयजल, शर्बत, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया. मंदिर परिसर में पहुंचकर महिलाओं ने अपने-अपने निशान दादी मंदिर में चढ़ाया. इस मौके पर दादी महिला मंडल की मीणा अग्रवाल, किरण अग्रवाल, उर्मिला जैन, पुजारी पंडित अंगद दुबे, पंडित अभिषेक दुबे, व्यवस्थापक पवन शर्मा,अजातशत्रु अग्रवाल, ई आयुष अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी. ऑनलाइन लगान रसीद कटाने में जमीन मालिकों को हो रही है परेशानियां ……………….. जमाबंदी आनलाइन अपडेट करने का कार्य धीमा फोटो:-1- प्रखंड प्रमुख से मिलते किसान. प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड में जमीन सर्वे का कार्य सभी पंचायतों में धीरे-धीरे शुरू हो गया है. सभी जमीन मालिकों द्वारा कागजातों को ठीक करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जमीन मालिकों द्वारा अपने अपने जमीन का अपडेट लगान रशीद कटाने को लेकर साइबर कैफे का चक्कर लगा रहे हैं. अधिकांश जमीन मालिकों के जमीन का विवरण आनलाइन अपडेट नहीं रहने के कारण लगान रशीद नहीं कट रहा है. जिस कारण जमीन मालिकों द्वारा राजस्व कर्मचारियों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में फारबिसगंज अंचल में परिमार्जित केश पेंडिंग पड़ा हुआ है. जमीन मालिकों के जमीन के जमाबंदी रजिस्टर आनलाइन अपडेट नहीं रहने के कारण लगान रशीद नहीं कटा पा रहे हैं. अंचल कार्यालय में इस को लेकर भीड़ देखी जा सकती है. बड़ी संख्या में लोगों द्वारा प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान से अपनी-अपनी बातों को रखा. मौके पर प्रखंड प्रमुख ने कहा इस को लेकर अधिकारियों को इस समय कैंप लगाकर जमाबंदी आनलाइन अपडेट कार्य करना चाहिए. ताकि लोगों को परेशानियां झेलनी न पड़े. प्रखंड प्रमुख ने राजस्व कर्मचारियों से कहा इस मामले को गंभीरता से लें. लोगों को जमीन का ऑनलाइन रसीद कटवाने में काफी परेशानी हो रही है. फारबिसगंज प्रखंड के सभी पंचायतों में ऑनलाइन जमाबंदी में भारी गलतियां हैं. जिस कारण जमीन मालिकों का रसीद ऑनलाइन नहीं कट पा रहा है. सीओ चंद्रशेखर कुमार यादव ने बताया कि जमाबंदी आनलाइन अपडेट को लेकर जमीन मालिकों को परिमार्जित प्रकिया में जाना होगा. बड़े पैमाने पर परिमार्जित आवेदन को डिस्पोजल किया गया है. वेबसाइट में कभी-कभी कुछ परेशानियां उत्पन्न हो जाता है जिस कारण कार्य बाधित हो जाता है. जमीन मालिक परिमार्जित कर अपना लगान रशीद कटवा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version