स्वच्छता को अपने व्यवहार में शामिल करें : डीएम
दो दिवसीय मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ
अररिया नप में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित फोटो:42-बैठक को संबोधित करते मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा, मौजूद सांसद प्रदीप कुमार सिंह, डीएम अनिल कुमार, ईओ चंद्रप्रकाश राज सहित अन्य. प्रतिनिधि, अररिया अररिया नगर परिषद के इओ चंद्रप्रकाश राज की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम के तहत सम्राट अशोक भवन में दो दिवसीय मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, अररिया नप के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र, उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह व डीएम अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद सांसद व डीएम ने मेला सह प्रदर्शनी में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. वहीं सम्राट अशोक भवन में मुख्य अतिथि द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाया गया. मेला सह प्रदर्शनी में लगे स्टॉल में स्वास्थ्य शिविर में मौजूद स्वास्थ्य मित्रों द्वारा सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. आयुष्मान कार्ड स्टॉल पर सभी का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया गया. जिससे सभी कर्मियों का 05 लाख तक का इलाज सरकार की योजना के तहत मुफ्त हो सके. आजीविका मिशन स्टॉल व अन्य स्टॉल भी मौजूद थे. विभिन्न विद्यालयों द्वारा वेस्ट टू आर्ट के तहत एग्जिबिशन लगाया गया. जिसमें वेस्ट वस्तु से आर्ट बनाकर अपना कौशल दिखाने की प्रदर्शनी लगायी थी. विभिन्न बैंकों द्वारा एग्जिबिशन लगाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ने का कार्य किया गया. वहीं सांसद ने मीडिया को जानकारी देते हुआ बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी सपना था, भारत आजाद होगा, गांव में हरियाली, खेतों में पानी, स्वच्छ व सुंदर भारत होगा. प्रधानमंत्री की जो यह योजना है, देश व पूरी दुनिया में इसकी चर्चा है. इसी तहत अररिया नगर परिषद द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सेवा ही संगठन है, यह एक नारा है. लोगों में स्वच्छता का अलख जगाने, जागरूकता लाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. वहीं डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता ही सेवा के तहत नगर परिषद अररिया द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. नगर परिषद के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा को अपने समाज में, अपने व्यवहार में लेकर आयें, लोग अपने घर व वातावरण को साफ-सुथरा रखेंगे तो स्वत: हमारा समाज साफ-सुथरा हो जायेगा व नगर परिषद द्वारा चलाया जा रहा यह कार्यक्रम सफल हो जायेगा. मौके पर सभी 29 वार्डों के नगर पार्षद व नप कर्मी सहित विभिन्न विभाग के दर्जनों लोग सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे. ———– स्वच्छता अभियान में जीविका दीदी निभा रहीं सक्रिय भागीदारी अररिया. स्वच्छता ही सेवा अभियान जिले में सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है. इसके तहत अपने आस-पास साफ-सफाई बनाये रखने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. साथ हीं स्वच्छता के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जीविका द्वारा इसे लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है. अभियान में जीविका दीदी बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं. जीविका दीदियों ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें सभी 9 प्रखंड़ों की जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया. जीविका दीदियों ने अपने-अपने ग्राम संगठनों में साफ-सफाई कर अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने का संकल्प लिया. दीदियों ने इस दौरान अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने के लिये लोगों को भी प्रेरित किया. सूखा कचरा और गीला कचरा का निस्तारण किस प्रकार किया जाये इसके लिए भी दीदियों को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड़ों के परियोजना प्रबंधकों के अलावा, क्षेत्रीय समन्वयक और सामुदायिक समन्वयकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है