गणित व विज्ञान में कैसे बढ़े बच्चों की रुचि, यह कार्यशाला में सीख रहे हैं शिक्षक
उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
कार्यशाला फोटो-9-आयोजित कार्यशाला में मौजूद शिक्षक. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन में सोमवार को सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग 06-08 के छात्रों में विज्ञान व गणित में रुचि लेकर को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मौजूद बीपीएम मृत्युंजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के 54 मध्य विद्यालयों के गणित व विज्ञान के शिक्षक के साथ संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जानकारी दी. बीपीएम ने बताया कि गणित व विज्ञान के शिक्षक को निर्देश दिया गया है कि वर्ग 06 से 08 के छात्रों को गणित व विज्ञान विषय का प्रोजेक्ट बनाने के साथ तैयार प्रोजेक्ट को दीक्षा एप्प में अपलोड का निर्देश दिया गया है. ताकि डाटा एससीआरटी तक पहुंच जाए. वहीं आयोजित कार्यशाला में मौजूद जिला स्तरीय तकनीकी टीम में शामिल चैतन्य कुमार ने बताया कि छात्रों से प्रोजेक्ट तैयार करने से छात्रों में विज्ञान व गणित के प्रति रुचि बढ़ती है. मौके पर मनीष कुमार सिंह, गौरी शंकर महतो, मो सद्दाम, बीआरपी विशाल कुमार, कामदेव झा, शम्स तबरेज, बिरेंद्र सिंह, अमरनाथ प्रभाकर सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है