29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बारिश से बकरा व रतवा नदी के जलस्तर में वृद्धि

नदी किनारे बसे लोग परेशान

पलासी. लगातार हो रही बारिश व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों से पानी छोड़े जाने को लेकर प्रखंड अंतर्गत बहनें वाली बकरा व रतवा नदी में जलस्तर में वृद्धि होने से निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है. जहां धर्मगंज, जरियाखाड़ी, बकनिया, भट्टाबाडी, सोहदी, छतराबाड़ी सहित आदि गांव के निचले हिस्से के दर्जनों परिवार को प्रभावित किया है. सभी परिवार अपने अपने घर को छोड़ कर तत्काल ऊंचे स्थान पर जाने को विवश हैं. वहीं बकरा नदी हो रहें जलस्तर में वृद्धि होने के कारण उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धर्मगंज. स्वास्थ्य केंद्र धर्मगंज में बाढ़ का पानी पुैल जाने से विद्यालय में पठन-पाठन व स्वास्थ्य केंद्र में लोगों का स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभावित हो गया है. वही धर्मगंज से भट्टाइबाडी, धर्मगंज से मेहरो चौक जाने वाली मार्ग स्थित चतरा धार के समीप सड़कों पर दो से तीन फीट पानी का तेज बहाव जारी है. जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है. साथ ही कोढैली पश्चिम पार जाने वाले नवनिर्माण सड़क पर बकरा नदी काटव स्थल चल कटाव रोधक कार्य भी प्रभावित हो गया है. वहीं रतवा नदी के भी जलस्तर में वृद्धि होने से निचले हिस्से मियांपुर, डकैता,नकटा खुर्द, बुद्धि,काशीबाडी, गोसाईंपुर आदि गांव के निचले हिस्से में रतवा नदी का पानी धीरे-धीरे बाढ़ के कारण भयावहता स्थित उत्पन्न हो गया है.

चार दिनों से हो रही बारिश, जन जीवन अस्त-व्यस्त

परवाहा.

लगातार चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रानीगंज प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली फरियानी नदी, कमताहा नदी, दुलारदई नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है. लगातार चार दिनों से बारिश होने के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है. तो वहीं जन-जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. लोग बारिश के कारण घर से नहीं के बराबर निकल रहे हैं. जिस कारण सड़क व बाजार में लोगों की भीड़ भी कम दिखने लगी है. बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए हैं. नदियों में तटबंध नहीं होने के कारण यदि और ज्यादा बारिश होगी तो किसानों का खेत में पानी फैल जायेगा. जिस कारण किसानों का धान का फसल को भी नुकसान हो सकती है.

बारिश के कारण गिरा विशाल पेड़

फारबिसगंज.

शनिवार की सुबह से लगातार हो रही नॉन स्टॉप मूसलाधार बारिश के दौरान फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वारा से कुछ दूरी पर फारबिसगंज- नरपतगंज मुख्य मार्ग के किनारे अवस्थित एक पुराने विशाल पेड़ के अचानक गिर जाने से कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी. हालांकि बारिश के कारण सड़क के सुनसान रहने के कारण किसी को किसी प्रकार का कोई नुकसान नही पहुंचा और बड़ी घटना टल गयी. पेड़ के गिर जाने के कारण कुछ देर के लिए मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया. आवागमन अवरुद्ध हो जाने की सूचना पर संबंधित विभाग ने उसे सड़क पर से हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें