17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरओबी बनाये जाने की बढ़ी संभावना

विधायक से मिले शिष्टमंडल के सदस्य

फोटो-6- विधायक से मिलते नागरिक संघर्ष समिति का शिष्टमंडल. प्रतिनिधि, फारबिसगंज अति व्यस्ततम फारबिसगंज- जोगबनी रेल खंड के सुभाष चौक स्थित रेल ढाला संख्या के जे 65 पर प्रस्तावित आरओबी के निर्माण को लेकर बनी संशय की स्थिति को लेकर फारबिसगंज नागरिक संघर्ष समिति का एक शिष्टमंडल ने विधायक विद्यासागर केसरी से इस संदर्भ में मुलाकात कर इस आरओबी के निर्माण को लेकर वस्तु स्थिति पर विस्तृत चर्चा की. मालूम हो कि जहां रेल प्रशासन ने यह यह कह कर की बिहार राज्य पुल निर्माण निगम व रेलवे के 50- 50 प्रतिशत भागीदारी के तहत इस आरोबी का निर्माण होना था. लेकिन राज्य सरकार द्वारा अपनी हिस्सेदारी देने से इनकार कर दिए जाने के कारण इसका निर्माण अधर में लटक गया है. रेलवे के इस भ्रामक जवाब से असमंजस की स्थिति बन गई है. जिसको लेकर शिष्टमंडल ने विधायक से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा 94 करोड़ रुपए की लागत का डीपीआर बनाकर रेलवे प्रशासन को मंजूरी के लिए भेजा गया था. जिसे रेलवे ने यह कहकर की रेलवे की भविष्य की योजनाओं व इस क्षेत्र में बढ़ने वाली रेल सेवाओं को देखते हुए इसके डिजाइन में कुछ आमूल परिवर्तन किया जाना है. जिसकी वजह से इसकी लागत लगभग 126 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं राज्य सरकार का यह कहना है की लागत में हुई इस वृद्धि का वहन रेलवे भी करें. इस संदर्भ में पुल निर्माण विभाग ने विधायक को भेजे अपने पत्रांक 2158/ एस दिनांक 08 मई 24 में लिखा है की लेवल क्रॉसिंग संख्या 65 पर आरोबी के बनाये जाने के लिए एमओयू के तहत रेलवे प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें लागत की भी चर्चा की गयी है. मौके पर अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह ,बरिष्ठ सदस्य बछराज राखेचा, विनोद सरावगी, गुड्डू अली, राहील खान सहित अन्य मौजूद थे. —————– ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल फोटो-7-ट्रक के नीचे बाइक. नरपतगंज. नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के पजरकट्टा बिंदुल चौक के समीप बुधवार को ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार बुधवार को बाइक सवार युवक नेपाल से दरगाहीगंज जा रहे थे. इसी बीच पजरकट्टा बिंदुल चौक के समीप नरपतगंज से फारबिसगंज की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया. जहां युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि घटना स्थल पर युवक का पहचान नहीं हो पाया. घटना के बाद सूचना पर पहुंचे नरपतगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बाइक को जब्त कर थाना लाया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि घटनास्थल से बाइक व ट्रक जब्त कर मामले में प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई किया जा रहा है. वही दूसरे ओर नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के बिंदुल चौक के पश्चिम बांस लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी मार दिया. घटना के बाद चालक व खलासी चोटिल हो गए. घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया सड़क पर ट्रक पलटी करने के कारण घंटे भर तक अब आगमन बाधित रहा सूचना पर पहुंचे. नरपतगंज पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक को सीधा कराते हुए जब्त कर थाना लाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें