14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव को लेकर बढ़ी हलचल, तैयारी में जुटा प्रशासन

भरगामा प्रखंड क्षेत्र की 19 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जयशंकर झा ने बताया कि 19 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक नामांकन की तारीख है व 26 नवंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा.

भरगामा (अररिया). भरगामा प्रखंड क्षेत्र की 19 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जयशंकर झा ने बताया कि 19 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक नामांकन की तारीख है व 26 नवंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा. 03 दिसंबर को चुनाव होगा व उसके अगले दिन 4 दिसंबर को परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. बताया गया कि सुचारू ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर विभिन्न कोषांग का भी गठन कर लिया गया है. मिली जानकारी अनुसार भरगामा प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों में 19 पैक्सों के लिये चुनाव होने हैं. इन 19 पैक्सों के चुनाव के लिये प्रशासनिक स्तर पर 62 मतदान केंद्र चिह्नित किये गये हैं. 700 मतदाता पर एक मतदान केंद्र निर्धारित किया गया है. जानकारी अनुसार निर्धारित तिथि पर सुबह 7:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक वोट डाले जायेंगे. इस चुनाव में इवीएम से नहीं वैलेट पेपर पर वोट डाला जायेगा. मतदान समाप्ति के बाद अगले दिन मतगणना भी की जायेगी. पैक्स चुनाव में अध्यक्ष का पद अनारक्षित होगा, शेष 11 पदों में से दो एससी-एसटी, दो बीसी, दो इबीसी के लिये आरक्षित होंगे. शेष पांच पद सामान्य श्रेणी के होंगे. छह आरक्षित पदों में से एक-एक और सामान्य श्रेणी के पांच में से दो पद महिलाओं के लिए रहेंगे. महिला के लिए कुल पांच पद आरक्षित हैं. सभी पांच पदों के लिए पांच रंगों लाल, आसमानी, सफेद, हरा, नारंगी रंग के मतपत्र होंगे. इधर पैक्स चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शशि भूषण सुमन ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि बिना किसी विशेष कारण व बिना अनुमति लिये मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. विशेष परिस्थिति में बीडीओ से अनुमति लेकर ही छुट्टी पर जायेंगे. मजरख में तीन दिवसीय सदगुरु कबीर सतसंग ज्ञान यज्ञ प्रारंभ सिकटी. प्रखंड क्षेत्र की मजरख पंचायत स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार को सद्गुरु कबीर सत्संग ज्ञान यज्ञ सह कबीर लीला का तीन दिवसीय विराट आयोजन का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सिकटी भाजपा विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल, युवा भाजपा नेता सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष रमेश यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. सत्संग कार्यक्रम के पहले दिन करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालु सत्संग कार्यक्रम में पहुंचे. पड़ोसी देश नेपाल के करीब 05 हजार सत्संग प्रेमी शामिल हुये, तीन दिवसीय विराट आयोजन में प्रवचन व विशाल भंडारे का कार्यक्रम रखा गया है. सत्संग में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर आयोजित भंडारे में दूर-दूर के गांवों के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया. सत्संग को आत्मसात करने के लिये भारतीय क्षेत्र के अलावा नेपाल से दूर -दराज के श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान सबसे पहले मुंबई कोल्हापुर से आये शिवमुनि शास्त्री साहेब महाराज व उनके सहयोगियों ने गुरु की महिमा का बखान करते हुये कहा कि इस संसार में गुरु का स्थान सबसे आदरणीय है. गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है. सत्संग होने से मानव में आयी विकृतियां अपने आप दूर हो जाती है. सत्संग के माध्यम से समाज में एकजुटता आती है. जुलूस की सफलता को लेकर सीमांचल अधिकार मंच की बैठक आयोजित फारबिसगंज. आगामी 09 नवंबर को फारबिसगंज में निकाले जाने वाले जुलूस की सफलता को ले कर सीमांचल अधिकार मंच की एक आवश्यक व महत्वपूर्ण बैठक मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता में रविवार को शहर के आलम तोला आयोजित की गयी. आयोजित बैठक में बताया गया कि आगामी 09 नवंबर 2024 को गुस्ताख ए रसूल के खिलाफ निकलने वाली जुलूस शांतिपूर्ण होगी व इसमें किसी भी प्रकार की कोई नारेबाजी नहीं होगी. इसके लिये कमेटी की तरफ से वोलंटियर की तैनाती की जायेगी. इसके साथ हीं वीडियो ग्राफी व ड्रोन से भी फोटो ग्राफी व वीडियो ग्राफी की जायेगी. मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने कहा कि हम लोगों का एक ही मांग है कि गुस्ताख ए रसूल को फांसी की सजा दी जाये जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति हमारे नबी की शान में गुस्ताखी करने के बारे में एक बार नहीं हजार बार सोंचे. वहीं बैठक में मुख्य रूप से सीमांचल अधिकार मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव इकराम अंसारी कोषाध्यक्ष मौलाना अब्दुल रहमान कासमी, गुड्डू अली, राशिद जुनैद ,मौलाना आस मोहम्मद,वाहिद अंसारी, इरफान अंसारी, खताब अंसारी, नौशाद अहमद, मो असगर, सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें