कंबल में लिपटी महिला का स्टेशन मास्टर ने जारी किया डेथ मेमो, पोस्टमार्टम कराने पहुंची पुलिस तो बोली-जिंदा हूं
Indian Railways: जोगबनी जीआरपी के थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि उनको फारबिसगंज स्टेशन प्रबंधक की ओर से महिला का डेथ मेमो दिया गया था. जब पोस्टमार्टम के लिए वो महिला को लेने पहुंचे तो महिला जिंदा मिली
Indian Railways: अररिया. बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने एक जीवित महिला का डेथ मेमो जारी कर दिया. डेथ मेमो मिलते ही पोस्टमार्टम के लिए शव की तलाश में निकली पुलिस का महिला से सामना हो गया. महिला को जीवित पाकर पुलिस के होश उड़ गये. तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि महिला कई घंटे तक कंबल में लिपटी पड़ी थी और स्टेशन के अधिकारी ने उसे मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम की तैयारी करने के निर्देश दे दिए. स्टेशन प्रबंधन ने बिना किसी जांच-पड़ताल के ही जीवित महिला को मृत मानते हुए आरपीएफ- जीआरपी को पोस्टमार्टम के लिए डेथ मेमो भेज दिया.
फिलहाल चल रहा महिला का इलाज
बताया जाता है कि आरपीएफ के साथ जब जीआरपी पोस्टमार्टम के लिए शव लेने पहुंची तो महिला जिंदा मिली. वो किसी की मदद की राह देख रही थी. घटनास्थल पर जब स्टेशन मास्टर ने महिला को जिंदा देखा, तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ. जोगबनी जीआरपी के थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि उनको फारबिसगंज स्टेशन प्रबंधक की ओर से महिला का डेथ मेमो दिया गया था. जब पोस्टमार्टम के लिए वो महिला के शव को लेने पहुंचे तो महिला जिंदा मिली. फिलहाल उक्त महिला स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत है और उसकी तबीयत में सुधार हो रहा है.
अररिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्टेशन प्रबंधक ने स्वीकार की गलती
इस संबंध में फारबिसगंज के स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने बताया कि गलतफहमी के चलते ऐसा हुआ. स्टाफ द्वारा गलत सूचना देने के कारण इतनी बड़ी चूक हुई. इधर इस घटना के बाद एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया है कि जब ट्रेन के यात्रियों के साथ स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या होगी तो आखिर स्टेशन पर कैसे चिकित्सकों की व्यवस्था होगी ताकि उसकी जान बच सके, क्योंकि ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों को यह अधिकार प्राप्त है कि किसी भी समस्या के लिए रेल प्रशासन के पास वह अपनी फरियाद रख सकते हैं और रेल प्रशासन इसके प्रति पूरी जवाब देह भी है. फिलहाल उक्त महिला स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत है और उनके तबीयत में सुधार हो रहा है.
Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार