Loading election data...

विभाजन का दर्द कभी नहीं भूलेंगे हिंदुस्तानी: सांसद

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह किशनगंज स्थित टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 11:02 PM

अररिया. विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह किशनगंज स्थित टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, सांसद ने कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस यानी देश के बंटवारे का वह दर्द जो कभी भुलाया नहीं जा सकता, धर्म के आधार पर नफरत व हिंसा की आग में हमारे लाखों भाइयों- बहनों को न सिर्फ विस्थापित होना पड़ा बल्कि इस क्रम में उन्हें अपनी जान तक गवानी पड़ी, उन सभी लोगों के संघर्ष व बलिदान को याद करने व उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का निर्णय लिया. इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. 1947 में देश मे धर्म के आधार पर देश का विभाजन इतिहास में काला अध्याय के समान दर्ज है, पंडित जवाहर लाल नेहरू की कांग्रेसी सरकार द्वारा विभाजन स्वीकार करना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, भारत विभाजन के परिणाम स्वरूप 6 लाख लोग मारे गये, 1.5 करोड़ लोग बेघर हो गये. लाखों महिलाओं के साथ अनाचार हुआ. देश के विभाजन का घाव व अपनों को खोने का दुख शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है. विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर मैं उन सभी को नमन करता हूं, जिन्होंने इस विभाजन के कारण अपनी और अपने परिजनों की जान गंवायी. मुझे पूरा भरोसा है कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के जरिये समाज में भेदभाव व द्वेष की दुर्भावना खत्म होगी इसके साथ हीं शांति, प्रेम व एकता को बल मिलेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनगंज जिला भाजपा के अध्यक्ष सुशांत गोप ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version