इंडो-नेपाल बाहरी सीमा पर की गश्ती

बैठक कर कई महत्वपूर्ण बातों पर की चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:16 PM
an image

अररिया. एसएसबी 52 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात वाहिनी की बाहरी सीमा चौकी कुआरी के जवानों ने सीमा पर नेपाल एपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त गश्ती व समन्वय बैठक करते हुए कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की. ज्वाइंट पेट्रोलिंग के बाद जानकारी देते हुए कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि उनके नेतृत्व में दोनों पड़ोसी देशों के जवानों ने पगडंडियों, सड़कों, रास्तों आदि से चलते हुए बॉर्डर पीलर संख्या 166 (पीपी 52) से 167 (पीपी53) तक सटे सीमा क्षेत्रों में संयुक्त गश्ती अभियान चलाया है. यह हमारे लिए एक रूटीन वर्क की तरह है. जिसके तहत तय समय पर दोनों देशों के जवान समन्वय स्थापित कर सीमा पर संयुक्त रूप से गश्ती अभियान चलाते हैं. जिससे सीमा पर अवैध आवागमन, असमाजिक तत्वों पर काबू पाने व सीमा क्षेत्रों में तस्करी व अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद मिलती है. इस दौरान दोनों ओर से सीमा की सुरक्षा से जुड़े कई आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान भी किया गया. समन्वय बैठक में एसएसबी कि तरफ से नि सा राजवीर मीना, नि सा किशोर प्रताप करुणेश, उप नि सा बजीर सेन व उप नि सा मोहन चंद्र तो वहीं एपीएफ नेपाल की तरफ से श्री बी खडका, एसपी नेपाल एपीएफ सुधीर खतिवडा, डीएसपी नेपाल एपीएफ निरीक्षक जय बहादुर दठेपुथे व निरीक्षक शरण बहादुर खडका शामिल थे.

नहाने के क्रम डूबने से किशोर की मौत

परवाहा. बौसी थाना क्षेत्र के मझुआ वार्ड संख्या 10 में नहाने के क्रम में सौरा नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. जिसके शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला गया. मृतक किशोर मझुआ वार्ड संख्या 14 निवासी घुघुरा ऋषिदेव का 10 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार बताया गया है. घटना की सूचना पर बौसी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी

नाबालिग का अपहरण

परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से सोमवार की सुबह एक नाबालिग लड़की काे शादी के नियत से अपहरण करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित पिता ने रानीगंज थाना में एक आवेदन दिया है. जिसमें पीड़ित ने सिमराहा थाना क्षेत्र के पछियारी झिरुआ वार्ड संख्या 15 निवासी महाजन व मो ग्याससुद्दीन सहित 04 लोगों को आरोपित बनाया है. पीड़ित ने आवेदन देकर पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है. इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version