इंडस क्लब ए ने एफसीए बी को हराया

दर्शकों ने उठाया खेल का आनंद

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:16 PM

फोटो:-22 टॉस करते अंपायर, दोनों टीम के कप्तान व मौजूद संघ के सदस्य. प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 11वां मैच इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए व फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी बी के बीच खेला गया. सबसे पहले टॉस इंडस ए ने जीत कर सर्वप्रथम बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इंडस ए ने बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 211 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. इधर जवाबी पारी खेलने उतरी एफसीए बी टीम 27 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 139 रन ही बना पायी. इंडस स्पॉटिंग क्लब ए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए करण ने 03 विकेट, तनवीर ने 02 विकेट व विजय ने 02 विकेट चटकाये. इस तरह से यह मैच में इंडस सपोर्टिंग क्लब ने 72 रन से जीत दर्ज की. इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इंडस स्पोर्टिंग क्लब के करण को दिया गया. गुरुवार को खेले गये रोमांचक मुकाबला मैच में अंपायर की भूमिका में जय प्रकाश गुप्ता व मनीष कुमार डटे दिखे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पीके विश्वास, बासु दा, लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य में सत्येंद्र नाथ शरण, परवेज आलम, विवेक प्रकाश, सरवन व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. बताया गया कि शुक्रवार के आयोजित मैच में रोमांचक मुकाबला डीसीए येलो अररिया व हामिद किक्रेट क्लब जोगबनी की बीच खेला जायेगा. ———— ठगी मामले का आरोपित गिरफ्तार परवाहा. बौंसी थाना क्षेत्र के घघरी वार्ड संख्या 03 निवासी शमीम अख्तर के आवेदन पर बौंसी थाना में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम देने के नाम पर 05 लाख 66 हजार रुपये ठगी करने को लेकर बौंसी थाना में कांड दर्ज किया गया था. इस कांड के एक आरोपित समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र निवासी नंदकिशोर झा उर्फ राजा पिता जयवीर झा जो वर्षों से फरार चल रहा था. उसे पुलिस ने बुधवार समस्तीपुर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version