इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी 117 रनों से की जीती
मैदान पर उमड़ी दर्शकों की भीड़
25- प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 34 वां मैच इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी व हामिद क्रिकेट क्लब जोगबनी के बीच खेला गया. इंडस बी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इंडस बी बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 10 विकेट खोकर 255 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंडस बी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमन राज ने 116 रन, कैफ ने 31 रन व सरवन ने 26 रन का योगदान अपने टीम को दिया. हामिद के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आशिफ ने 03 विकेट, अर्पित ने 03 विकेट व नसीर ने 01 विकेट चटकाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी हामिद की टीम 24.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी. हामिद की ओर से खेलते हुए कौनैन ने 58 रन व फहद ने 17 रन का योगदान अपनी टीम को दिया. इंडस बी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सरवन ने 06 विकेट, अमन ने 01 विकेट व शिवम ने 01 विकेट चटकाये. इस तरह से यह मैच में इंडस स्पॉटिंग क्लब बी ने 117 रन से जीत दर्ज अपने नाम किया. शनिवार की आयोजित मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी के अमन राज को दिया गया. वहीं मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर व निशार अहमद थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य दिलीप कुमार झा, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार, मनीष कुमार मन्नू व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. बताया गया कि रविवार का मैच इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए व आयुष 11 के बीच खेला जायेगा. ——- उन्नत किस्म का मक्का का बीज नहीं मिलने से किसान परेशान 26- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में ब्रांडेड उन्नत नस्ल का मक्का बीज बाजार में नहीं मिल रहा है. मक्का बीज नहीं मिलने से किसान काफी परेशान है. किसानों ने बताया कि हमलोग पायोनियर,वैष्णवी आदि उन्नत किस्म के बीज नहीं मिलने के कारण जो बीज मिल रहा है. वहीं मक्का का बीज लगा रहे हैं. अच्छे किस्म का बीज मिल भी रहा है तो काफी मंहगे कीमत पर मिल रहा है. उसमें भी सही बीज नहीं मिल रहा है. अच्छे किस्म का मक्का का बीज नहीं मिलने से मक्का का उपज कम हो सकता है. ब्रांडेड बीज नहीं मिलने से खरसाही पंचायत के नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए विभाग से अच्छे किस्म का मक्का का बीज बाजार में उपलब्ध करवाने के मांग किया है. प्रदर्शन करने वाले किसानों में अर्जुन यादव ,उपेन यादव,अनिल यादव,कुंदन यादव आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है