-16- प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 28वां मैच इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी व नरपतगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. नरपतगंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. नरपतगंज ने बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 63 रन ही बना पायी. नरपतगंज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सौरव ने 12 रन व शशांक ने 10 रन का योगदान अपने टीम को दिया. इंडस बी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमन राज ने 05 विकेट, सरवन ने 01 विकेट व विक्की ने 01 विकेट चटकाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी इंडस बी की टीम 7.2 ओवर में 01 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. इंडस बी की ओर से खेलते हुए देव झा ने 35 रन व पंकज ने नाबाद 18 रन का योगदान अपनी टीम को दिया. नरपतगंज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बजरंगी ने 01 विकेट चटकाये. इस तरह से यह मैच में इंडस स्पोर्टिंग क्लब ने 09 विकेट से जीत कर अपने नाम किया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी के अमन राज को दिया गया. वहीं रविवार के मैच में अंपायर की भूमिका में अशोक मिश्र व अनामी शंकर थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य नितेश कुमार झा, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. बताया गया कि सोमवार का मैच आयुष 11 व डीसीए ग्रीन के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है