निजी अस्पताल में शिशु की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत
डॉक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप पुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शांत फोटो-8- शिशु के शव को गोद में लेकर मिलाप करते परिजन. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के रेफरल अस्पताल रोड स्थित एक शिशु रोग विशेषज्ञ के निजी अस्पताल में शनिवार को एक नवजात शिशु की मौत हो जाने के बाद मृतक नवजात शिशु के पीड़ित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शहर से सटे प्रखंड के रंगदहा मझुआ वार्ड संख्या 03 निवासी एक महिला का प्रसव अनुमंडलीय अस्पताल में हुई थी. इसके बाद नवजात को शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से दिखाने की सलाह दी. बताया जाता है नवजात शिशु के परिजन मौजूद आशा के साथ रेफरल अस्पताल रोड स्थित एक शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के निजी अस्पताल में उक्त नवजात को इलाज के लिए लाया. जहां उक्त नवजात शिशु की मौत हो जाने के बाद पीड़ित परिजन आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. इधर निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत के बाद हंगामा होने की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. हालांकि उक्त निजी अस्पताल के चिकित्सक ने मृतक नवजात शिशु के पीड़ित परिजनों द्वारा लगाये आरोपों को बिल्कुल गलत व बेबुनियाद बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है