Loading election data...

विधिक शिविर में दी कानून की जानकारी

कुआड़ी पंचायत भवन में लगा विधिक शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:08 PM

फोटो:4-विधिक शिविर में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि सहित अन्य. प्रतिनिधि, अररिया रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिले के कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत कुआड़ी पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस विधिक शिविर का संचालन पैनल अधिवक्ता अरविंद पंजियार ने किया. सहयोगी के रूप में पीएलवी धर्मेंद्र ठाकुर मौजूद थे. पैनल अधिवक्ता अधिवक्ता अरविंद पंजियार व धर्मेंद्र ठाकुर संयुक्त रूप से उपस्थित लोगों को आगामी 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकार को आकर अपने वादों के निष्पादन संबंधित कानूनी जानकारी दी गयी. कानूनी साक्षरता फैलाने की बात कही गयी. बताया गया कि नशा विनाशकारी है, इससे बचें, इस मौके पर उपस्थित मुखिया वीणा देवी, उप मुखिया मोहम्मद अजीम, वार्ड सदस्य अजय महतो, प्रेम कुमार मंडल, अनिल पासवान, प्रमोद सिंह, तबस्सुम, सरपंच पूजा देवी, उप सरपंच चंदन शर्मा, समिति सदस्य बिजली देवी, रामचंद्र, राजेश मंडल आदि ग्रामीण मौजूद थे. —————— गोधरा कांड की सच्चाई दिखाती है फ़िल्म साबरमती रिपोर्ट: सांसद अररिया. गोधरा कांड पर बनी हालिया रिलीज फ़िल्म साबरमती रिपोर्ट का जिला भाजपा कार्यालय में प्रसारण किया गया, जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की उपस्थिति में आयोजित इस प्रसारण समारोह में सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ समाजसेवी अजय झा व फ़िल्म जगत के जाने माने कलाकार फूल सिंह जी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. फ़िल्म की झलक देखने के पश्चात सांसद ने कहा कि देश की जनता को सच जानना ज़रूरी है, खासकर उन सबके लिये जो झूठ को सच मानते रहें. गोधरा कांड पर फेक नैरेटिव को उजागर करती साबरमती रिपोर्ट देखकर जानने का मौका मिला की कैसे अब तक झूठ को सच बनाकर बेचा गया. ज़रूर देखिए व जानिये कैसे एक वर्ग आपकी भावनाओ से अब तक खेलता रहा, जो सच जानना व समझना चाहते हैं वो इस फ़िल्म को जरूर देखें. ————— फिल्म जनत में मिथिला की पहचान बना रहे फूल सिंह को सांसद ने किया सम्मानित अररिया. मैथिली भाषा और मिथिला की परंपरा को रुपहले पर्दे पर परोसने वाले मिथिलांचल की माटी के लाल, कलाकार निर्देशक फूल सिंह को जिला भाजपा परिवार द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने फूल माला के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि ये हम सभी के लिए गौरवान्वित होने का क्षण है कि फ़िल्म जगत में मिथिलांचल की माटी का आयाम गढ़ रहे फूल सिंह जी आज अररियावासियों के बीच हैं, जिलावासी उनकी कला का प्रशंसक होने के साथ उन्हें अपना गौरव भी मानती है, फूल सिंह जी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के हाथों भी सम्मानित किया जा चुका है. सम्मान समारोह में परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी अजय झा जी व जिला भाजपा परिवार के कई कार्यकर्ताओं मौजूद थे. ————– युवक को सांप ने डसा पलासी. प्रखंड के भगौरा गांव के एक युवक को सांप ने डस लिया. सर्प दंश के शिकार युवक मो सुफियान का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी डा अमित कुमार ने देते हुये बताया कि पीड़ित व्यक्ति खतरे से बाहर है. जानकारी अनुसार युवक अपने घर पर काम कर रहा था. इसी क्रम में उन्हें सांप ने डस लिया. ———– मारपीट में महिला घायल पलासी. प्रखंड के दिघली गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला समेरून का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी डा अमित कुमार ने देते हुये बताया कि उक्त घायल महिला खतरे से बाहर है. ———– सड़क दुर्घटना में महिला घायल पलासी. सडक दुर्घटना में पिपरा बिजवाड गांव की एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला अपसारा का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी डा अमित कुमार ने देते हुए बताया कि उक्त महिला फिलहाल खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version