15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता ने दिव्यांगों के अधिकारों की दी जानकारी

जेल से मुक्ति व एक्सीडेंट के विषय में भी दी जानकारी

फोटो-11-शिविर में मौजूद पैनल अधिवक्ता व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया रविवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के आदेश के आलोक में डीएलएसए के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है. यह आयोजन जिले के फारबिसगंज अनुमंडल के कुशमाहा पंचायत भवन में किया गया. विधिक जागरूकता शिविर का संचालन डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा ने किया. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग के अधिकार पर जानकारी दी. साथ ही उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा कानूनी सहायता व भारत सरकार के द्वारा उन्हें सहयोग व सहायता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. इस कार्य में पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा को सहयोग पीएलभी रमण कुमार मिश्र ने दिया. जागरूकता शिविर में पंचायत प्रतिनिधि मुखिया पूजा कुमारी सरपंच सोनिया देवी, राम किशुन सदा, मुखिया प्रतिनिधि निर्भय केसरी सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा पूछे गये कई सवालों व प्रश्नों का उत्तर जानने का प्रयास किया. जिसे पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा ने उन्हें संतोष जनक उत्तर से संतुष्ट किया. इसके अलावा सर्वे से संबंधित एवं नशे के कारण जेल से मुक्ति व एक्सीडेंट के विषय में भी जानकारी दी गयी. साथ ही मानसिक रूप से दिव्यांगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार व सरकारी लाभ मिलने के बारे में खुलकर बताया गया. उपस्थित वार्ड सदस्य व पंच लोगों ने कहा कि समाज में अन्य लोगों के बीच यह जानकारी फैलायेंगे. ————- अनंत चतुर्दशी की तैयारी जोरों पर फोटो-12-अनंत मंदिर शीशाबाड़ी. कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी व्रत को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. जानकारी अनुसार अनंत चतुर्दशी व्रत शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो को लेकर आमजनों में उत्सुकता है. वहीं अनंत चतुर्दशी को लेकर जहां मंदिरों में मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देते दिखे. मिली जानकारी अनुसार अनंत चतुर्दशी पर्व पर भजन कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है. वहीं अनंत चतुर्दशी पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा. वहीं आयोजक समिति ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर्व पर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया है. इधर अनंत चतुर्दशी पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर स्थित अनंत मंदिर का रंग रोगन के साथ तैयारी अंतिम चरण पर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें