अपार कार्ड बनाने को लेकर दी जानकारी
बच्चों का बनाया जाना है अपार कार्ड
-9- प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के जगदीश मिल स्थित शिक्षण संस्थान शिशु शिक्षा सदन सह डॉ सीवी रमण एकेडमी में निजी विद्यालय संघ की एक बैठक संघ के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्थानीय बीआरसी कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर मो कासिम सहित अन्य ने मौजूद निजी विद्यालय संघ से जुड़े प्राचार्य व निदेशक को अपार कार्ड बनाये जाने व यू डाईस से संदर्भित जानकारी दी. बैठक में निजी विद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता के अलावा जिला सचिव सुजीत सिंहा, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार, अशोक कुमार झा,नौशाद अंसारी, मुकेश कुमार यादव,पंडित प्रमोद मिश्रा,कनक कुमार,अनिल कुमार,मयंक भारती,गिरिजानंद साह,मो सुल्तान,संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
————–संत रविदास की मनायी जयंती
-10- प्रतिनिधि, फारबिसगंजशहर के दरोगी सिंह हनुमान मंदिर में पुजारी राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजित कर दो महान विभूति संत रविदास व स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती एक साथ मनायी गयी. इस मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों महान विभूति की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. मौके पर मौजूद निशा पाठक,विनोद कुमार तिवारी,हरिनंदन मेहता,सुरेंद्र प्रसाद मंडल, प्रो चंद्रदेव पोद्दार, ललन राम, राजकुमार राम,सुमित कुमार,सुजीत कुमार,कुदंन सिंह, मनीष राज सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है