भरगामा. भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय में मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बच्चों को भूकंप से बचाव की जानकारी दी गयी. मौके पर एसडीआरएफ की टीम छात्र-छात्राओं को आपदा खासकर भूकंप के बारे में विस्तार से बताया गया. बताया गया कि भूकंप ऐसी आपदा है जिसकी आने की कोई पूर्व सूचना नहीं होती है. ऐसे में यदि कुछ जानकारियां रहे तो इस आपदा के समय कई परेशानियों से बचा जा सकता है. इस दौरान भूकंप कैसे आता है. इससे बचने के क्या-क्या उपाय है आदि को लेकर बच्चों को विशेष जानकारी दी गयी. एसडीआरएफ के हवलदार महादेव उरांव ने भूकंप के बारे में कई अहम जानकारियां दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है