अररिया कॉलेज में छात्रों को एचआइवी से बचाव की दी जानकारी
एड्स के बारे में दी जानकारी
15- अररिया. बिहार सरकार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला एड्स बचाव सह नियंत्रण इकाई अररिया व अररिया महाविद्यालय अररिया के संयुक्त तत्वाधान में सघन अभियान कार्यक्रम के तहत एचआइवी व सिफलिस से संबंधित जानकारी कॉलेज के युवाओं को दी गयी. इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में अररिया कॉलेज अररिया के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अररिया के केंद्र निदेशक डॉ बृजकिशोर राम, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के लिपिक कन्हैया मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर मखनूर आलम, अररिया कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी व दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे. ————————————- सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन फोटो-14-प्रदर्शन करते ग्रामीण. पलासी. प्रखंड क्षेत्र के एतिहासिक मेला धर्मगंज को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो जाने से लोगों को आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. धर्मगंज से अररिया भाया मदनपुर जाने वाली सड़क बीड़ीहाट तक काफी जर्जर स्थिति में हो गया है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गया है. वहीं सड़क में बने गड्ढे में जल-जमाव के कारण आवाजाही में लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. खास कर वर्षा के दिनों में इस सड़क पर बने गड्ढे में पानी भर जाने से यातायात सेवा पूरी तरह बाधित हो जाती है. स्थानीय लोगों ने सांसद व विधायक से गुहार लगाते लगाते थक चुके हैं. अंत रविवार को ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर सड़क की मरम्मत की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो हमलोग बाध्य होकर 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इस मौके पर समाजसेवी विश्वजीत शाही, मायानंद यादव, राज कुमार यादव, विनोद ऋषिदेव, मिथुन यादव, शंकर मंडल,गोभर्धन ऋषिदेव,संतोष ऋषिदेव, धीरज यादव, शंकर डासा, पप्पू यादव, विकास ऋषिदेव आदि ने बताया कि यदि इस सड़क का निर्माण शीघ्र नहीं किया गया तो हमलोग आगामी विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करने पर बाध्य हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है