मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के सफल क्रियान्वयन की हो रही पहल

यात्री वाहन की खरीद पर लाभुकों को मिलता है अनुदान

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 7:51 PM

योजना के 11वें चरण में प्राप्त हुए 331 आवेदन, 122 आवेदन सत्यापितसत्यापित 122 आवेदनों में 76 आवेदकों को वाहन खरीद की मिली स्वीकृतिप्रतिनिधि, अररियाजिला प्रशासन मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के सफल क्रियान्वयन के प्रयासों में जुटा है. जिले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के 11 वां चरण संचालित है. इसके तहत योग्य लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंचाने की कवायद की जा रही है. इसके लिये जिला परिवहन विभाग द्वारा प्रखंडवार सर्वे कराकर योग्य लाभुकों को चिह्नित किया गया है. जानकारी मुताबिक मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के 11 वें चरण में जिला परिवहन विभाग को कुल 331 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 122 आवेदकों का आवेदन सत्यापित किया जा चुका है. सत्यापन के पश्चात उक्त आवेदकों को योजना का लाभ उपलब्ध कराने की दिशा में जरूरी पहल की जा रही है.

यात्री वाहन की खरीद पर लाभुकों को मिलता है अनुदान

ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार व परिवहन सुविधाओं को बढ़ावा देना मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का मुख्य उद्देश्य है. डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि योजना के तहत 04 से 10 सीटर यात्री वाहन व एंबुलेंस की खरीद पर सरकार लाभुकों को अनुदान देती है. अनुदान की राशि वाहन की खरीद मूल्य के 50 प्रतिशत तक व अधिकतम 01 लाख रुपये निर्धारित है. एंबुलेंस की खरीद पर अधिकतम 02 रुपये तक अनुदान उपलब्ध कराने का प्रावधान है. जानकारी मुताबिक ई-रिक्शा की खरीद पर भी लाभुकों को योजना के तहत अनुदान उपलब्ध कराने का प्रावधान है. ई-रिक्शा की खरीद पर खरीद मूल्य का 50 प्रतिशत अधिकतम 70 हजार रुपये अनुदान की सुविधा है. अनुदान वाहन का शोरूम मूल्य, तृतीय पक्ष बीमा व वाहन टैक्स को जोड़ कर होने वाली कुल राशि पर दी जाती है.

अब तक 76 आवेदकों को वाहन खरीद की मिली स्वीकृति

जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी मुताबिक मुख्यमंत्री ग्रामीण ग्राम परिवहन योजना के 11 वें चरण में योजना लाभ के लिए कुल 331 आवेदकों का आवेदन विभाग को प्राप्त हुआ. इसमें 122 आवेदनों के सत्यापन के पश्चात योजना लाभ के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी है. इतना ही नहीं 122 में से कुल 76 आवेदकों को वाहन खरीद के लिए विभाग द्वारा स्वीकृति पत्र भी सौंपा जा चुका है. जल्द ही स्वीकृत शेष 46 आवेदकों को भी वाहन खरीद के लिए स्वीकृति पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा.

योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करना विभाग की प्राथमिकता

डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि स्वीकृत आवेदनों का सर्वे कराया गया है. इसमें प्रवासियों को वरीयता के आधार पर योजना लाभ उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है. रिक्ति के आधार पर कुछ प्रखंडों में सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है. ताकि निर्धारित मापदंड के तहत योग्य लाभुकों को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा सके. योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य जल्द प्राप्त कर लिए जाने की बात उन्होंने कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version