घायल बाइक सवार की मौत

नेपाल में चल रहा था इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 8:05 PM

अररिया. अररिया -फारबिसगंज फोरलेन मार्ग हड़िया चौक के समीप बुधवार की शाम वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान नेपाल न्यूरो अस्पताल में हो गयी. मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए देर शाम सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी अनुसार हड़ियाबारा वार्ड संख्या आठ निवासी गणेश पासवान के पुत्र संतोष पासवान किसी कार्य को लेकर बाइक लेकर हड़िया चौक आ रहा था. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया. जिसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसे परिजन के सहयोग से नेपाल न्यूरो ले गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

———

ऑटो पलटने से युवक जख्मी

परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के रेहुआ वार्ड संख्या 14 निवासी नीलेश कुमार पासवान गांव के एक ऑटो संख्या बीआर 11 पीडी 0370 से बीते मंगलवार को रानीगंज बाजार गया हुआ था. फिर बाजार से घर लौटने के क्रम में ऑटो से घर लौट रहा था. घर लौटने के क्रम में ही गीतवास पुल के समीप ऑटो पलट गया. जिसमें ऑटो पर सवार नीलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल नीलेश को ऑटो चालक रेहुआ निवासी मो हैदर अली ने इलाज करवाने की जगह उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया. इस बाबत घायल नीलेश के पिता अर्जुन पासवान ने गुरुवार को रानीगंज थाना में एक आवेदन देकर ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version