सड़क दुर्घटना में घायल की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
अररिया.बैरगाछी थाना क्षेत्र के फरासूत के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति की इलाज के दौरान पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जिसके बाद परिजनों के द्वारा शव को बुधवार को सदर अस्पताल अररिया लाया गया. घटना की सूचना बैरगाछी थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची बैरगाछी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतक व्यक्ति रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के महसेली वार्ड संख्या 04 रामजी सिंह पिता स्व लट्टू सिंह बताया जा रहा है. घटना को लेकर जानकारी देते मृतक के पुत्र मिथिलेश कुमार ने बताया कि उनके पिता 21 अप्रैल की देर शाम मदनपुर थाना क्षेत्र के बहंगी गांव अपने बेटी के घर बेटी को लाने गए थे. जहां से वह अपनी बेटी को साइकिल पर बैठकार अपने घर रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के महसेली वार्ड संख्या 04 लोट रहे थें. इसी दौरान बैरगाछी थाना क्षेत्र के फरासूत गांव के समीप एक अनियंत्रित वाहन साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनके पिता रामजी सिंह व बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उनके पिताजी व बहन को आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनके पिताजी की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान उनके पिता रामजी सिंह की मौत हो गई. जबकि बहन को गंभीर चोटें आई थी फिलहाल वह अभी ठीक है. वहीं मामले को लेकर बैरगाछी थानाध्यक्ष जुली कुमारी ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है