घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

मौत के बाद गांव में पसरा मातम

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 7:36 PM

1- प्रतिनिधि, ताराबाड़ी अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या छह झौआ गांव निवासी मो समदानी की 35 वर्षीय पत्नी चुन्नी बेगम सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी. जिसकी इलाज के दौरान बुधवार रात्रि मौत हो गयी. झौआ गांव के समदानी की पत्नी चुन्नी बेगम रविवार दोपहर अपने घर से अपने पति के साथ दियारी मजगामा अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी. इसी बीच अररिया के गोढ़ी चौक सड़क पर सामने से बकरी आ गयी और महिला चुन्नी बेगम बुरी तरह घायल हो गयी. आनन-फानन में घायल महिला को नेपाल के न्यूरो हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया गया. वहां से सोमवार को पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार की रात्रि मौत हो गयी. निधन की खबर गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतका चुन्नी बेगम अपने पीछे पति सहित पांच पुत्र को छोड़कर चल बसी. वहीं मुखिया प्रतिनिधि अनिसुर्रहमान, पूर्व मुखिया शोएब आलम, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हाजी एखलाक आलम, पंसस प्रतिनिधि सरवर आलम, रवेश आलम, बबलू आलम, जमील, मुनीशुरहमान, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जाफर रहमानी, कारी कमर नोमानी, सरपंच प्रतिनिधि याकुब अली, उपसरपंच मुरशिद आदि ने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version