घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम

परिजनों का रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:09 PM
an image

43-प्रतिनिधि, अररिया सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मिल्की टोला के समीप हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक का नेपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. इसके बाद युवक के परिजनों द्वारा घटना की सूचना सिमराहा थाना पुलिस को दी गयी, घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची सिमराहा थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम करा कर मृत युवक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. वहीं मृत युवक की पहचान नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर वार्ड संख्या 09 निवासी बिनोद यादव के 21 वर्षीय बेटे रंधीर कुमार यादव है. मामले की जानकारी देते हुए मृत युवक के चाचा प्रमोद यादव ने बताया कि उनका भतीजा 18 दिसंबर की देर शाम अपने रिश्तेदार के घर रानीगंज से नरपतगंज के लिए निकला था. इसी दौरान सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मिल्की टोला के समीप ट्रेक्टर व बाइक में आमने-सामने भीड़ंत हो गया. जिस हादसे में उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां नेपाल के एक निजी अस्पताल में 6 लाख 40 हजार रुपये का इलाज किया गया. बावजूद उनके भतीजे की जान नहीं बची व घटना के बाद से ही उनके भतीजे की पत्नी व दो छोटे- छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही मामले को लेकर सिमराहा थाना अध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. फिलहाल परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. ———— बाइक सवार दो युवक घायल अररिया. सिकटी प्रखंड क्षेत्र के भुतहा भोकंतरी में एक बाइक पर सवार दो युवक असंतुलित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से शुक्रवार को सुबह 10 बजे के लगभग सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देख रेख में घायल दोनों बाइक सवार युवक का इलाज किया जा रहा है. वहीं दोनों युवक सिकटी प्रखंड क्षेत्र के पोठिया वार्ड संख्या 14 निवासी नीरज कुमार व अजय कुमार बताये जा रहे हैं. ———– घरेलू विवाद में युवक ने खाया कीटनाशक, इलाज जारी अररिया. अररिया जिले के सिकटी प्रखंड क्षेत्र के कासत वार्ड संख्या 01 में घरेलू विवाद को लेकर एक युवक ने कीटनाशक दवाई खा लिया, जब युवक की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों द्वारा युवक को आनन-फानन में शुक्रवार को सुबह 10 बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देख रेख में युवक का इलाज किया जा रहा है. वहीं युवक कासत वार्ड संख्या 01 निवासी सुरज मुखिया बताये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version