इलाज के दौरान घायल युवक की मौत
मौत के बाद घर में पसरा मातम
नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के गेरवा नदी के समीप तीन दिन पूर्व चार चक्का वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल 27 वर्षीय युवक का इलाज के दौरान पूर्णिया के अस्पताल में मौत हो गयी. घटना के बाद सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना पुलिस ने मृतक शव को कब्जा में लेते हुए शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा गया. वहीं पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, मृतक युवक में पलासी पंचायत के वार्ड संख्या 9 डुमरिया निवासी 27 वर्षीय अजय कुमार पिता अर्जुन ऋषिदेव है जानकारी अनुसार युवक 11 फरवरी को अपने घर से नरपतगंज जा रहे थे इसी बीच गेरवा नदी के समीप तेज रफ़्तार चार चक्का वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दिया. घटना के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य नरपतगंज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जहां लगातार दो दिनों तक पूर्णिया के अस्पताल में इलाज के बाद गुरुवार को मौत हो गया, इसके बाद परिजनों द्वारा शुक्रवार को शव को नरपतगंज थाना लाया गया. जहां पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. ……….. वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के कॉलेज के समीप शुक्रवार शाम चार चक्का वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त करते हुये घायल तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है. घायलों में पूर्णिया जिला के हृदय नगर बनमनखी निवासी पूनम कुमारी पिता फूलचंद उरांव, रवीना देवी पति राजू उरांव व भरगामा थाना क्षेत्र के महथावा भवानीपुर निवासी अमरजीत कुमार उरांव पिता सदस्य उरांव बताये जा रहे हैं. जानकारी अनुसार तीनों एक बाइक पर सवार होकर शुक्रवार शाम नरपतगंज से फारबिसगंज की ओर जा रहे थे. इसी बीच नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के कॉलेज चौक के समीप फारबिसगंज से नरपतगंज की ओर आ रहे चार चक्का वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दिया, जहां तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये, समाचार लिखने तक तीनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है