घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

परिजनों ने किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 7:40 PM

परवाहा. बीते छह अप्रैल को बौंसी थाना क्षेत्र के फरकिया पंचायत के तिलकोबाड़ी गांव में भूमि विवाद में मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक सादिक का इलाज पटना कराया जा रहा था. इलाज के दौरान युवक सादिक की मौत हो गयी. बुधवार की सुबह मृतक का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. घटना से नाराज परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. ग्रामीण हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर बौंसी थानाध्यक्ष विकास पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार रंजन,आरएस ओपी पुलिस ,रानीगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार रंजन ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए आक्रोशित लोग को घंटों मशक्कत के बाद शांत कराया गया. इधर बौंसी थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि घटना के बाद मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुके हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं मृतक सादिक के भाई महबूब आलम ने बताया कि शनिवार के सुबह हमारे मक्का फसल को अरशद का बकरी उजाड़ रहा था. इस बात का विरोध करने पर अरशद अली, नुरशेद, मसकुल, इस्माइल, वाहार, शमशाद, सहित डेढ़ दर्जन लोग मजमा बनाकर धारदार हथियार व लाठी डंडे से लेश होकर हमारे घर पर हमला कर दिया. इस दौरान इन लोगों ने सादिक को धारदार हथियार से कई जगहों पर हमला कर घायल कर दिया था. जिस कारण सादिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के क्रम सोमवार को युवक सादिक की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version