गहरे पानी में डूबने से मासूम की मौत

परिजनों का रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 7:40 PM

ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 10 के मुखिया टोला में गुरुवार को निर्माणाधीन पुल के समीप गड्ढे में डूबने से एक सात वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. मासूम मृतक की पहचान मुखिया टोला निवासी मो इरफान के सात वर्षीय पुत्र निसार के रूप में हुई. जानकारी अनुसार गुरुवार की शाम मृतक निसार बगल के चौक से अपने घर जा रहा था. इसी बीच मुखिया टोला मार्ग में निर्माणाधीन पुल के समीप से जा रहा था. इसी क्रम में उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. इस बीच किसी ने बच्चे का शव गड्ढे में देखा. ग्रामीणों की भीड़ ने शव को गड्ढे से निकालकर उसके घर ले गये. मासूम का शव को देखते ही मां रसीदा खातून सहित परिजन बदहवास हो गये. हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इधर ग्रामीणों में मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

मारपीट में आठ लोग घायल

पलासी.

प्रखड के अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में आठ व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में पोठिया गांव का अजय कुमार, ककोड़वा गांव का शहनादी, फुलसारा गांव का असमीन, डेहटी गांव का सवासफी, समीना, महादेव कोल गांव का शाहीद, कुजरी गांव का मो जुबैर व रहमीना शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version