सड़क दुर्घटना में मासूम की मौत

इलाज के दौरान हुई मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 6:52 PM

ताराबाड़ी. अररिया रामपुर मार्ग पर कोशकीपुर पुल के समीप मोटरसाइकिल व चार चक्का वाहन से आमने सामने की टक्कर में मासूम की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार बाइक अररिया की ओर से आ रही थी व चार चक्का रामपुर से अररिया की ओर जा रहा था. इसी बीच कोसकीपु पुल के समीप बाइक व चार चक्का की आमने सामने की टक्कर हो गयी इस टक्कर में बाइक पर सवार मासूम व महिला सहित तीनों सड़क पर गिर गये व गंभीर रूप से घायल हो गये, घटनास्थल पर जुटे राहगीरों की भीड़ ने आनन फानन में घायलों को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान 04 वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. वहीं मृतक मासूम की मां का इलाज जारी है. जबकि मृतक के चाचा को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. मृतक बनगामा वार्ड 06 निवासी मो करीम का चार वर्षीय पुत्र शाद अफजल है. इधर बैरगाछी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक मासूम के शव को परिजनों को सौंप दिया है. ————— आगलगी में एक घर जले , तीन लाख की क्षति 45-भरगामा. रामपुर आदि पंचायत के बुर्ज मुसहरी गांव के वार्ड संख्या 04 में गुरुवार को सुबह 6 बजे के आस-पास अचानक आग लगने से एक घर जल गया. बताया गया कि राजेंद्र यादव के पुत्र गोपाल यादव का घर जलकर राख हो गया. आग लगने से अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, साइकिल, 50 हजार नकद, जेवरात व जरूरी दस्तावेज जल गये. अनुमानित तीन लाख कि संपत्ति का नुकसान हुआ है. बताया गया कि घर के सभी सदस्य सोये हुए थे. इसी बीच घर से आग की लपटें उठने लगी, जब तक गृहस्वामी कुछ समझ पाते आग ने एक घर को अपने आगोश में ले लिया. जिस जगह आगलगी की घटना हुई, वहां सैकड़ों की संख्या में कच्चे घर हैं. ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से एक बड़ी घटना होने से रोक लिया. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. समाजसेवी ललित झा ने पीड़ित परिवार को अविलंब सहायता मुहैया कराने की मांग की है. सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है. राजस्व कर्मचारी से स्थल निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version