प्रतिनिधि, ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के मदनपुर धोकरिया गांव में मंगलवार दोपहर एक पांच वर्षीय बच्ची की करंट लगने से मौत हो गयी. इधर, गुस्साए परिजनों ने बिजली कार्यालय बौची के गेट पर शव को रखकर विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि करीब दो महीने से सड़क किनारे बिजली का तार टूट कर गिरा पड़ा था. पूरे गांव में यही स्थिति बनी हुई है. लेकिन बार-बार सूचना देने पर भी तार को नही हटाया गया. जेई को कहने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस कारण ऐसी हादसा हुई. जानकारी अनुसार बच्ची काली मंदिर सड़क पर कहीं जा रही थी. इसी बीच टूटे हुए तार की चपेट में आ गयी. इससे करंट लगने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक बच्ची धोकरिया वार्ड 09 निवासी कमलानंद साह की पांच वर्षीय पुत्री श्रृष्टि कुमारी है. वहीं सूचना पर मदनपुर ओपी अध्यक्ष प्रियंका कुमारी व बैरगाछी ओपी पुलिस पावर ग्रिड पहुंच कर गुस्साए ग्रामीणों को समझाने बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन खबर लिखे जाने तक गुस्साए परिजन पावर ग्रिड में प्रदर्शन कर बिजली विभाग के एसडीओ को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है