फोटो:37-रूट का निरीक्षण करतीं एसडीओ, बिजली विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य.
फारबिसगंज. हजरत इमाम हसन, हजरत इमाम हुसैन व शहीदाने करबला की याद में मुस्लिम भाईयों के द्वारा मनाये जाने वाला मुहर्रम के अवसर पर आगामी 17 जुलाई को निकलने वाले ताजिया जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण को ले कर शुक्रवार को को विद्युत विभाग के पदाधिकारियों, नप ईओ व थानाध्यक्ष ने मुहर्रम कमेटी के लोगों के साथ मिल कर मुहर्रम ताजिया जुलूस के रूट का बड़े हीं बारीकी के साथ निरीक्षण किया. इस क्रम में पदाधिकारियों ने एतिहासिक मीर कचहरी इमामबाड़ा पहुंच कर वहां भी जायजा लिया. एतिहासिक मीर कचहरी इमामबाड़ा से ले कर नहर मार्ग व मियां हाट चौक, हवाई फील्ड के समीप अवस्थित सड़क सहित दस आना कचहरी,सदर रोड, स्टेशन चौक,पुरानी बस स्टैंड रोड, हॉस्पिटल रोड, सुभाष चौक,काली मेला रोड होते हुए शहर के एतिहाशिक करबला ईदगाह के मैदान तक के सड़कों व सड़क के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तार की स्थिति क्या है इसका जायजा लिया. पदाधिकारियों ने मुहर्रम ताजिया जुलूस के मार्ग पर अवस्थित उन सभी स्थानों को चिन्हित किया, जहां झूलते हुए बिजली के तार को दुरुस्त, जर्जर सड़क को दुरुस्त करने व पेड़ के टहनियों की छंटायी कराने की आवश्यकता है. रूट के निरीक्षण के क्रम में संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों ने मौजूद अपने विभाग के कनीय अधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. मुहर्रम ताजिया जुलूस के मार्गो के निरीक्षण के क्रम में नगर परिषद के ईओ सूर्यानंद सिंह, आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, विद्युत विभाग के सहायक विधुत अभियंता कोमल कुमारी सहित विद्युत विभाग के अन्य कनीय पदाधिकारी, नप के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण उर्फ कुंदन सिंह, नप के जेई विनोद कुमार सिंह, मुहर्रम कमेटी फारबिसगंज के अध्यक्ष सह भागकोहेलिया पंचायत के पूर्व मुखिया दिलशाद अहमद, कमेटी के प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी, मूलचंद गोलछा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.——————-
सिझुआ वार्ड चार में कलवर्ट को किया बंद, जलजमाव से परेशान ग्रामीण
कुर्साकांटा. कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर के सिझुआ वार्ड संख्या 04 में आंगनबाड़ी केंद्र के निकट पूर्व से पानी निकासी को लेकर बना कलवर्ट जिससे पानी निकासी होती है. उक्त कलवर्ट को जाबून साह पिता तीरथ पासवान ने बंद कर दिया है. जिससे उत्पन्न जलजमाव के कारण एक तरफ घर आंगन में जलजमाव की स्थिति बन गयी है तो दूसरी तरफ खेत में लगा धान का बिचड़ा सड़ रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सीओ कुर्साकांटा को देकर पानी निकासी की मुक्कमल इंतजाम करने की मांग की है. जलजमाव से परेशान ग्रामीणों में शामिल मणि कुमार झा, नंदमोहन झा, चंद्रमोहन झा, विश्वनाथ झा, संतोष कुमार झा, शंभूनाथ झा, केशव कुमार झा, इंद्रमोहन झा, रामकृष्ण झा, कन्हैया झा, मदनमोहन झा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ से अविलंब पानी निकासी की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है