बर्मी कंपोस्ट बेड का किया निरीक्षण
किसानों ने किया था आवेदन
19- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड के मझुवा पश्चिम पंचायत के इंदरपुर गांव में कृषि समन्वयक बलराम कुमार ने जैविक प्रोत्साहन योजनांतर्गत पक्का बर्मी कंपोस्ट निर्मित बेड का निरीक्षण किया. कृषि समन्वयक बलराम कुमार ने बताया कि इस योजना अंतर्गत किसानों द्वारा लाभ लेने के लिए आवेदन किया गया था. जिला कृषि कार्यालय से इनको स्वीकृति पत्र जिला कृषि पदाधिकारी अररिया ने दिया. स्वीकृति पत्र प्राप्त कर किसान पक्का बर्मी कंपोस्ट बेड का निर्माण कर रहे हैं. मौके पर किसान ललन यादव,कुंदन यादव ,अरविंद यादव,श्यामानंद यादव व सौरव कुमार अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है