सिकटी. मक्का की अच्छी पैदावार किसानों की खुशी का सबब है,पर सड़क पर मक्का सुखाना आमलोगों के आवागमन में काफी परेशानियां उत्पन्न करती है. इससे आए दिन जानलेवा घटना हो जाती है. ये समस्या सिर्फ प्रखंड स्तरीय नहीं अपितु समूचे जिले की है. इस क्रम में सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बलों के साथ किसानों को समझाया. उन्हें बताया गया कि सड़कें आवागमन का माध्यम है. इन खुली सड़कों पर मक्का सुखाना गलत है. अवैध रूप से सड़क का अतिक्रमण कर मक्का की फसल को सुखाकर दालान की तरह प्रयोग करना गैरकानूनी है. ऐसे किसानों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जायेगी. सिकटी से अररिया जाने वाली सड़क एबीएम सड़क सहित ग्रामीण सड़कों पर किसानों द्वारा मक्का खुलेआम सुखाया जाता है. जिससे आने जाने वाले राहगीरों व वाहनों को काफी दिक्कत होती है. सड़क पर चल रहे वाहनों को आगे पीछे से आते वाहनों को देखकर साइड लेने में थोड़ी सी चूक हो जाये तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है. होगी सख्त कार्रवाई सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद की माने तो उनका कहना है कि किसानों के द्वारा खलिहान के रूप में आवागमन करने वाले सड़क पर मक्का बिछाकर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए माइकिंग के माध्यम से सबको जानकारी दे दी गयी है. किसानों को सख्त हिदायत दी गई है कि जल्दी से जल्दी अपने मक्का को सड़कों से हटा लें. अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है