469 शिक्षकों के गलत प्रोन्नति के विरुद्ध प्रपत्र गठन करने का निर्देश
कार्रवाई का दिया निर्देश
अररिया. 469 शिक्षकों के गलत प्रोन्नति मामले में शिक्षा विभाग ने अररिया के डीपीओ स्थापना के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश पत्र के माध्यम से आरडीडीई पूर्णिया को दिया है. मामले को लेकर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे परिवादी शिक्षकों में हर्ष का माहौल है. जानकारी अनुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अररिया द्वारा शिक्षको के प्रोन्नति से संबंधित परिवाद की जांच व सुनवाई में सहयोग नहीं करने की स्थिति में शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने आयुक्त के सचिव सह क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया को विस्तृत आरोप पत्र का गठन कर निदेशालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. अपर सचिव के पत्र संख्या 121432 दिनांक 23 मार्च 2024 में आयुक्त के सचिव सह क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया में कहा है कि पत्र संख्या 762 दिनांक 23 फरवरी 2024 के द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अररिया के द्वारा शिक्षकों के प्रोन्नति से संबंधित परिवाद की जांच में आवश्यक सहयोग व परिवाद की सुनवाई में तथ्यात्मक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रशासन द्वारा निर्गत पत्र में कहा गया है कि यदि कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अररिया के द्वारा उक्त मामले में सहयोग एवं सुनवाई में तथ्यात्मक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो उनके विरुद्ध विहित प्रपत्र में आरोप पत्र (साक्ष्यों सहित) का गठन कर निदेशालय को कार्रवाई के लिए प्रेषित किया जाये. अररिया जिले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा 469 शिक्षकों को गलत रूप से प्रोन्नति दिये जाने के मामले को लेकर कुछ वंचित शिक्षकों ने आयुक्त के सचिव सह क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक के न्यायालय में परिवाद दायर कर गलत रूप से दिये गया. प्रोन्नति का मामला उठाया है, क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक ने प्रथम दृष्टया 469 शिक्षकों की हो गई गलत प्रोन्नति आदेश पर रोक लगाते हुए मामले की सुनवाई कर रहे हैं. इसी परिवाद में क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक पूर्णिया ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अररिया को दिये गये प्रोन्नति से संबंधित तथ्यात्मक प्रतिवेदन की मांग करते हुए उन्हें उपस्थित होने का निर्देश दिया है. जिसे वे बार-बार टाल मटोल का रवैया अपनाये हुए हैं व न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं. इस मामले को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया ने शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रशासन को इसकी लिखित रिपोर्ट दी है. जिसमें निर्देशक प्रशासन ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया प्रमंडल को पत्र निर्गत कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.