चुनाव को ले थानाध्यक्षों को अलर्ट रहने का निर्देश

चुनाव को ले थानाध्यक्षों को अलर्ट रहने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 7:54 AM

अररिया: आगामी विधानसभा चुनाव चुनाव को लेकर पूर्णिया रेंज के आइजी विनोद कुमार ने नगर थाना में समीक्षा बैठक की. बैठक में एसपी, एसडीपीओ, थाना अध्यक्ष ने भाग लिया. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को एलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं निर्दोष लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी पुलिस पदाधिकारियों को ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है.

आईजी विनोद कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नगर थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया है. इस दौरान सभी थाना के लंबित कांडों के साथ डाटा कंप्लीट है कि नहीं यह भी जानकारी लिया गया है. फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने का भी निर्देश एसपी को दिया गया है. निर्दोष लोग फसे नहीं इसका भी पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव में पुलिस पदाधिकारियों का अहम रोल होता है. इसको लेकर सभी थानाध्यक्षों को एलर्ट रहने को कहा गया है. समीक्षा बैठक में एसपी धुरत शायली, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नगर थाना अध्यक्ष किंग कुंदन, महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष आदित्य चौधरी, रानीगंज थानाध्यक्ष श्याम नंदन यादव, बौसी थानाध्यक्ष साजिद आलम, एसआई मृत्युंजय सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version