प्रबुद्धजनों ने युवा प्रगति मंच का किया गठन
आम सभा में परामर्श सह संरक्षण समिति का हुआ गठन
-8- प्रतिनिधि, जोगबनी
शहर के स्थानीय डीएस मेमोरियल स्कूल में जोगबनी के प्रबुद्धजनों व शिक्षा प्रेमियों ने समाजसेवी कमल तापड़िया की अध्यक्षता में एक आम सभा कर युवा प्रगति मंच की स्थापना की. बैठक में शामिल ऑल इंडिया रेडियो के शिवाजी झा ने बताया की इस मंच का उद्देश्य जोगबनी में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एक शैक्षणिक माहौल तैयार करना, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को समय-समय पर सम्मानित करना, बच्चों को शिक्षा के माध्यम से जीवन में नयी राह तलाशने में सहयोग करना व आर्थिक पिछड़ापन के कारण पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चों को सहायता प्रदान करना है. आम सभा में परामर्श सह संरक्षण समिति का गठन किया गया. जिसमें समाजसेवी कमल तापड़िया, सेवानिवृत्त शिक्षक भागवत मेहता, श्याम साह, सुधीर सिन्हा व समाजसेवी मंटू भगत को रखा गया. वहीं मंच के संचालन समिति के लिए अध्यक्ष प्रकाश चंद्र विश्वास, सचिव शिवाजी झा व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गणेश साहा, सुजल सिंह, महेंद्र मोहन, विक्रम कुमार झा, विकास साह व संतोष यादव को नामित किया है.————
विद्यालय में खेल सप्ताह का शुभारंभ
9-प्रतिनिधि, भरगामा
मशाल 2024 के तहत सरकारी स्कूलों में नौ जनवरी तक चलने वाले खेल सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन कराया गया. शिक्षा विभाग, खेल विभाग व बिहार राज खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में 02 जनवरी से 09 जनवरी तक चलेगा. इसमें हजारों बच्चे शामिल होने के लिए पंजीयन कराया है. इसके तहत खेल सप्ताह के दूसरे दिन पैकपार मुस्लिम टोला मध्य विद्यालय , कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर, आदर्श मध्य विद्यालय भरगामा, मध्य विद्यालय महथावा बाजार , खजूरी मध्य विद्यालय , मवि धनेश्वरी, काशी बाती गुरुदयाल मध्य विद्यालय आदि रामपुर , मध्य विद्यालय रहरिया सहित कई स्कूलों में छात्रों के बीच खेल प्रतियोगिता कराई गयी. साथ ही खेल शिक्षक व खेल में रुचि रखने वाले शिक्षकों के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षण भी दिया गया. इस दौरान 800 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता सहित अन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों का परीक्षण किया गया. वहीं छात्रों को ग्रुपों में बांटकर कबड्डी प्रतियोगिता भी कराई गयी. मध्य विद्यालय महथावा के ट्रेनर अविनाश कुमार , शिक्षिका सिंपी कुमारी , प्राचार्य जितेंद्र मंडल ने बताया बालिका वर्ग में सृष्टि कुमारी, सोनम कुमारी , खुशी कुमारी , पूजा कुमारी के अलावा बालक वर्ग के भी सफल छात्रों का पोर्टल पर निबंध कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है