19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

वाहन के कागजातों की हुई जांच

-9- प्रतिनिधि, अररियाएसपी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मुख्यालय स्थित बस स्टैंड सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देर संध्या सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. बुधवार को वाहन जांच अभियान के दौरान अररिया बस स्टैंड में मौजूद यातायात थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मुख्यालय सहित जिले के सभी थानों के द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कई वाहन जब्त भी किये गये हैं. इसके साथ कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं, इस दौरान बाइक, कार की डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की जा रही थी. बिना कागजात के वाहनों को जब्त किया गया. बताया गया कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जांच के क्रम में पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने, वाहन की गति में नियंत्रण रखने, वाहन के सभी कागजात को दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए लोगों से जुर्माना भी वसूला. साथ ही एक बाइक पर तीन सवारों पर पुलिस की विशेष नजर रही. इसी दौरान करीब साढ़े 10 बजे एसपी अमित रंजन ने बस स्टैंड पहुंचकर कई वाहनों की जांच व निरीक्षण स्वयं की.

———–

शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी सभा भवन पलासी में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गयी. मौके पर प्रशिक्षक के रूप में मौजूद डॉ आशुतोष कुमार, सरोज कुमार ने एनीमिया के लक्षण, एनीमिया से होने वाली बीमारी की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने प्रशिक्षण में बताया कि एनीमिया से बचाव को लेकर क्या-क्या खाना चाहिये उनकी जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने बताया कि विद्यालय के वर्ग एक से पंचम के बच्चों को सप्ताह में एक दी गुलाबी गोली व वर्ग छह से आठ के बच्चों को नीला गोली खिलाने की जानकारी दिया. मौके पर डॉ आशुतोषष कुमार, डीसीएम सरोज कुमार, बीसीएम उपेंद्र विश्वास, सौरभ कुमार, सुभम कुमार, लाडली बेगम, विकास झा, कहकसान, विनोद कुमार, मुगेश आलम, रंजीत ठाकुर, मसऊद आलम, फिरदौस बानो, गौरभ कुमार, जावेद आलम सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें