प्रतिनिधि, अररिया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 के पांचवें दिन जिले के 37 केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम अनुसार प्रथम पाली में 5334 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. इसी प्रकार द्वितीय पाली में 10943 उपस्थित व 134 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. परीक्षा अवधि में सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, महिला स्टैटिक दंडाधिकारी, गस्तीदल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी व परीक्षा से संबद्ध सभी पदाधिकारी द्वारा सक्रिय थे. मालूम हो कि इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 01 फरवरी से प्रारंभ है, जो 15 फरवरी 2025 तक संचालित होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक व द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है