प्रतिनिधि, अररिया
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 के प्रथम दिन अररिया जिले के 37 केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम अनुसार अनुसार प्रथम पाली में 5181 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. इसी प्रकार द्वितीय पाली में 970 उपस्थित व 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. परीक्षा अवधि में सभी केंद्राधीक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी, महिला स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी व परीक्षा से संबंध सभी पदाधिकारी द्वारा सक्रिय रहे. मालूम हो कि इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025, 01 फरवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2025 तक संचालित होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक व द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक चलेगी. परीक्षा को लेकर अररिया अनुमंडल मुख्यालय में 20 परीक्षा केंद्र व फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में 17 परीक्षा केंद्र बनाया गया है.————
कड़ी सुरक्षा के बीच फारबिसगंज के 17 परीक्षा केंद्रों पर इंटर परीक्षा प्रारंभ
-10- प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार से इंटरमीडिएट परीक्षा प्रारंभ हो गयी. 17 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में प्रथम दिन 3334 परीक्षार्थी में 3290 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में 17 बनाया गया है. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है. सीसीटीवी की सख्त निगरानी रखी जा रही है. परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. परीक्षा के दौरान मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं थी. थाना मध्य विद्यालय व भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय को आदर्श केंद्र बनाया गया है. फारबिसगंज एसडीओ व एसडीपीओ ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है